Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़indore school girls strip searching for mobile

खींचकर उतार दी मेरी सलवार, अंडरगारमेंट और पैड भी हटा दिया; MP के स्कूल में क्या-क्या हुआ

मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मोबाइल की तलाशी के लिए छात्राओं की जिस तरह से तलाशी ली गई उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि टीचर ने लड़कियों को न्यूड करके मोबाइल की तलाशी ली।

खींचकर उतार दी मेरी सलवार, अंडरगारमेंट और पैड भी हटा दिया; MP के स्कूल में क्या-क्या हुआ
Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरTue, 6 Aug 2024 07:08 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मोबाइल की तलाशी के लिए छात्राओं की जिस तरह से तलाशी ली गई उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इंदौर के सरकारी स्कूल में मोबाइल की घंटी बजने पर 10वीं की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी की गई। पुलिस के सामने पीड़िता छात्राओं ने जो बयान दिए, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। छात्राओं के अंडर गारमेंट्स तक उतरवा लिए गए। हद तो ये कि एक छात्रा ने पीरियड्स होने की बात कहते हुए अंडरगारमेंट नहीं उतारने की गुजारिश लेकिन मैडम ने एक न सुनी और पैड भी निकलवाकर चेकिंग की। शनिवार को दो बच्चियों के बयान दर्ज हो चुके हैं, वहीं अन्य छात्राओं के बयान होना बाकी है।   

एक बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसे पीरियड्स थे, लेकिन मैडम कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। बच्ची ने कहा, ' मैंने मैडम से यह भी कहा कि आप फोन कर के घर से मेरी मम्मी को बुला लो, लेकिन जया पंवार का गुस्सा सातवें आसमान पर था। मैंने रोते हुए कई बार यह बात कही कि मैडम मैं कपड़े नहीं उतार सकती हूं, लेकिन उन्होंने मुझे धमकी दी कि यदि वो अपनी सलवार नहीं उतारेगी तो मैं खींचकर उतार दूंगी…और इतना कहते-कहते मैडम ने मेरी सलवार खींच दी। इसके बाद जया मैडम ने मेरा अंडर गारमेंट भी उतरवा दिया। मैंने कहा कि मैडम मुझे पीरियड्स हैं तो मैडम ने मेरा पैड भी हटवाकर देखा, जिसके बाद मुझे बाथरूम से बाहर जाने के लिए कहा।' मासूम स्कूल से निकलकर अपनी सहेली के घर गई, जहां उसने अपनी सहेली के पिता को यह बात बताई।   

जब यह जानकारी छात्रा के मामा को लगी तो वे 100 किलोमीटर दूर से भागते हुए इंदौर पहुंचे। पीड़ित छात्रा अपनी मां के साथ रहती है, इसलिए घटना की जानकारी उन्होंने सबसे पहले अपने भाई को दी। शुक्रवार को छात्रा के नाना की पहली पुण्यतिथि थी, लेकिन भांजी के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर मामा पुण्यतिथि कार्यक्रम छोड़कर आ गए। मामा का कहना है कि इस तरह का कृत्य करने वाली महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बजाय जिला प्रशासन ने दूसरे विभाग में अटैच कर दिया, जब तक जया पंवार को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।   

2 घंटे तक चले बयान
घटना के दूसरे दिन शनिवार को दो बच्चियों के बयान एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा लिखित में लिए गए। इस दौरान नए कानून के हिसाब से वीडियोग्रॉफी भी की गई। शनिवार को दो बच्चियों के बयान के बाद अब अन्य छात्राओं के बयान लिए जाएंगे, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही का निर्णय लेगी। वहीं छात्रा रोजाना अपने परिजनों से सिर्फ एक ही बात करती है कि मम्मी पुलिस मुझसे रोज एक-एक घंटे पूछताछ तो नहीं करेगी। वहीं पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ से बच्चियां काफी डरी हुई हैं। 

लाइव हिन्दुस्तान से पीड़ित छात्रा ने बताया, शुक्रवार को 3 लेक्चर के बाद सभी का लंच हो गया था। लंच के बाद 11 बजे के करीब हमारा साइंस का लेक्चर था, मनीषा मैडम अपने मोबाइल में साइंस के कुछ सवाल निकालकर बोर्ड पर लिख रहीं थीं। तभी किसी दूसरे फोन की रिंगटोन बजी, तो क्लास की एक छात्रा के पास मोबाइल मिला। मैडम ने इस मोबाइल पर फोन लगाकर देखा और कहने लगी इस फोन की रिंगटोन नहीं है। क्लास में किसी और के पास भी मोबाइल है। मैडम ने कहा कि बता दो किस लड़की के पास फोन है, लेकिन किसी के पास फोन नहीं निकला, जिसके बाद दो अन्य मैडम जया पंवार और अनीता पुरी मैडम आईं, जो कि स्कूल में डिसिप्लिन देखती हैं। इसके बाद जया पंवार मैडम ने दो छात्राओं को क्लास रूम के बाहर निकालकर उनसे फोन मांगते हुए उन्हें बहुत मारा, जब छात्राओं ने मोबाइल होने से मना किया तो जया मैडम उन्हें स्टाफ के वॉशरूम में लेकर गई और छात्राओं के कपड़े उतार दिए और धमकाते हुए कहा कि मोबाइल हो तो दे दो, वरना मैं तुम्हारा वीडियो बनाकर वायरल कर दूंगी।

छात्रा के मुताबिक, इसके बाद 4 अन्य छात्राओं के भी कपड़े उतारकर इस तरह की धमकी दी गई, जिसके बाद गणित की टीचर रश्मि साहू ने आकर कहा कि उनके क्लास की लड़कियां ऐसा नहीं कर सकती हैं। वह लड़कियों को वॉशरूम से निकालकर क्लास में ले गईं। छात्राओं ने इस घटना की जानकारी घर जाकर परिजन को दी, जिस पर आक्रोशित परिवार वाले शाम को सीधे स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें समझाकर रवाना कर दिया, लेकिन एक ही घटना जब 6 से अधिक छात्राओं के साथ होने की बात सामने आई तो सभी एकत्र होकर थाने पहुंचे, जिसके बाद सभी ने एक शिकायती आवेदन थाने में दिया था।

रिपोर्ट- हेमंत नागले

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें