Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़indian railways more than 30 trains passing through khandwa junction cancelled in mp

एमपी के इस जंक्शन से होकर मुंबई, दिल्ली आने जाने वाली 30 ट्रेनें रद्द; कई के बदले रूट, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई और दिल्ली की ओर अप एंड डाउन की लगभग 30 से ज्यादा ट्रेनों को 14 जुलाई से रद्द कर दिया गया है। यही नहीं कई ट्रेनों के रास्ते भी बदले गए हैं।

एमपी के इस जंक्शन से होकर मुंबई, दिल्ली आने जाने वाली 30 ट्रेनें रद्द; कई के बदले रूट, देखें लिस्ट
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाSun, 14 July 2024 01:17 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, खंडवा जंक्शन पर एनआई वर्क के कारण मुंबई और दिल्ली की ओर अप एंड डाउन की लगभग 30 से ज्यादा ट्रेनों को 14 जुलाई से 22 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है। यही नहीं 35 से ज्यादा ट्रेनों को भोपाल, इटारसी, रतलाम, वसई रूट पर डायवर्ट किया गया है। सामान्य दिनों में  खंडवा जंक्शन के अप और डाउन ट्रैक पर 70 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं। इनसे औसतन हर दिन 15 से 20 हजार यात्री सफर करते हैं। 

इन ट्रेनों के बदले रूट 
1- ट्रेन नं. 11057 मुंबई - अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस 14 से 21 तक। 
2- ट्रेन नं. 11058 अमृतसर - मुंबई पठानकोट एक्सप्रेस 14 से 21 तक। 
3- ट्रेन नं. 19483 अहमदाबाद - बरौनी एक्सप्रेस 17, 19 से 22 तक।
4- ट्रेन नं. 19484 बरौनी - अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 से 20 तक।  
5- ट्रेन नं. 22947 सूरत - भागलपुर एक्सप्रेस 16 और 20 को।
6- ट्रेन नं. 22948 भागलपुर - सूरत एक्सप्रेस 15 और 18 को। 
7- ट्रेन नं. 12753 नांदेड़ - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 को।
8- ट्रेन नं. 17019 हिसार - हैदराबाद एक्सप्रेस 16.07.2024 को।
9- ट्रेन नं. 12754  हजरत निजामुद्दीन - नांदेड़ एक्सप्रेस 17.07.2024 को।
10- ट्रेन नं. 19435 अहमदाबाद - आसनसोल एक्सप्रेस 18 को।
11- ट्रेन नं. 19436 आसनसोल - अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 को।
12- ट्रेन नं. 17020 हैदराबाद - हिसार एक्सप्रेस 16 को।
13- ट्रेन नं. 12627 बंगलौर - नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 21 को। 
14- ट्रेन नं. 12485 नांदेड़ - श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 22 को। 
15- ट्रेन नं. 12715 नांदेड़ - अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 22 को। 
16- ट्रेन नं. 20104 गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 को।
17- ट्रेन नं. 12782 हजरत निजामुदीन - मैसूर एक्सप्रेस 22। 
18- ट्रेन नं. 12361 आसनसोल - मुंबई एक्सप्रेस 22 को। 
19- ट्रेन नं. 12618 हजरत निजामुदीन - एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस 22।

अधिकांश यात्री खंडवा से मेन रूट की ट्रेनों से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, यूपी, बिहार और बंगाल के लिए यात्रा करते हैं। खंडवा जंक्शन से ही होकर कई सवारी गाड़िया दक्षिण भारत की ओर भी  जाती हैं। अब 30 से ज्यादा ट्रेनों को रद किए जाने के कारण इन रूट की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा स्टेशन पर एनआई वर्क के चलते मेगा ब्लॉक लगाया जा रहा है।

ये ट्रेनें रद्द

1- ट्रेन नं. 11115 भुसावल - इटारसी एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक। 
2- ट्रेन नं. 11116 इटारसी - भुसावल एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक। 
3- ट्रेन नं. 19013 भुसावल - कटनी एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक। 
4- ट्रेन नं. 19014 कटनी - भुसावल एक्सप्रेस 15 से 23 जुलाई तक। 
5- ट्रेन नं. 12168 बनारस - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 16 से 23 जुलाई तक।
6- ट्रेन नं. 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - बनारस एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक। 
7- ट्रेन नं. 02185 रीवा - मुंबई स्पेशल 14 और 21 जुलाई को रद्द। 
8- ट्रेन नं. 02186 मुंबई - रीवा स्पेशल 15 और 22 जुलाई को रद्द। 
9- ट्रेन नं. 04715 बीकानेर - साई नगर शिरडी स्पेशल 13 और 20 जुलाई को रद्द। 
10- ट्रेन नं. 04716 साई नगर शिरडी - बीकानेर स्पेशल 14 और 21 जुलाई को रद्द। 
11- ट्रेन नं. 02132 जबलपुर - पुणे स्पेशल 14 और 21 जुलाई को रद्द। 
12- ट्रेन नं. 02131 पुणे - जबलपुर स्पेशल 15 और 22 जुलाई को रद्द। 
13- ट्रेन नं. 15065 गोरखपुर - पनवेल एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक रद्द।
14- ट्रेन नं. 15066 पनवेल - गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 15 से 22 जुलाई तक रद्द। 
15- ट्रेन नं. 82355 पटना - मुंबई एक्सप्रेस 14,17 और 21 जुलाई को रद्द। 
16- ट्रेन नं. 82356 मुंबई - पटना एक्सप्रेस 16, 19 और 23 जुलाई को रद्द। 
17- ट्रेन नं. 09051 दादर -भुसावल स्पेशल 15 से 22 जुलाई तक रद्द। 
18- ट्रेन नं. 09052 भुसावल -दादर स्पेशल 15 से 22 जुलाई तक रद्द।  
19- ट्रेन नं. 05290 पुणे -मुजफरपुर स्पेशल 15 और 22 जुलाई को रद्द। 
20- ट्रेन नं. 01027 दादर -गोरखपुर स्पेशल 14 से 21 जुलाई तक रद्द। 
21- ट्रेन नं. 05289 मुजफरपूर -पुणे स्पेशल 13 और 23 जुलाई को रद्द। 
22- ट्रेन नं. 22456 कालका - साई नगर शिरडी एक्सप्रेस  14, 18 और 21 को रद्द। 
23- ट्रेन नं. 22455 साई नगर शिरडी -कालका 20 और 23 जुलाई को रद्द। 
24- ट्रेन नं. 15547 रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनस 15 को रद्द। 
25- ट्रेन नं. 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल 17 को रद्द। 
26- ट्रेन नं. 01025 दादर - बलिया स्पेशल 15 से 22 जुलाई तक रद्द।  
27- ट्रेन नं. 01026 बलिया - दादर स्पेशल 17 से 24 जुलाई तक रद्द।  
28- ट्रेन नं. 12187 जबलपुर - मुंबई गरीबरथ एक्सप्रेस 15 से 20 तक रद्द। 
29- ट्रेन नं. 2188 मुंबई - जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 16 से 21 तक रद्द। 
30- ट्रेन नं. 01028 गोरखपुर - दादर स्पेशल 16 से 23 जुलाई तक रद्द।
31- ट्रेन नं. 22172 रानी कमलापति - पुणे हमसफर एक्सप्रेस 20 को रद्द। 
32- ट्रेन नं. 22171 पुणे - रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 21 को रद्द। 
33- ट्रेन नं. 15068 बांद्रा टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जुलाई को रद्द।  

रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा अकोला सनावद के बीच गेज कन्वर्जन का काम चल रहा है। इसके चलते खंडवा से सनावद के बीच ट्रैक भी डल गया है। इस पर मेमो ट्रेन चलने भी लगी है। रेलवे का मीटर गेज पहले नांदेड़ डिविजन के अंतर्गत आता था, लेकिन अब गेज कन्वर्जन के बाद इसे भुसावल डिविजन में ट्रांसफर कर दिया गया है। इससे खंडवा स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों को एक साथ जोड़ने के लिए यार्ड रिमोल्डिंग का काम किया जा रहा है। रेलवे अभी फ्री इंटरलॉकिंग का काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें