Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In Jhabua SP abuses college students for asking for security transferred on the instructions of CM

झाबुआ में कॉलेज के छात्रों से एसपी ने की अभद्रता, सुरक्षा मांगने पर दी गालियां, सीएम के निर्देश पर हुए निलंबित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नियमित समीक्षा बैठक में अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि झाबुआ एसपी को तत्काल हटाइए। जिस भाषा में वह बात कर रहे हैं, वह अशोभनीय हैं।

झाबुआ में कॉलेज के छात्रों से एसपी ने की अभद्रता, सुरक्षा मांगने पर दी गालियां, सीएम के निर्देश पर हुए निलंबित
Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालMon, 19 Sep 2022 07:39 AM
share Share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले के एसपी को हटाने के निर्देश दिए है। झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी के ऑडियो वायरल हो जाने के बाद यह निर्देश जारी हुए। एसपी का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस सुरक्षा मांगने आए पॉलीटेक्निक छात्रों के साथ अभद्र भाषा में बात कर रहे थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर सख्ती बरतते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार एसपी का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें पॉलीटेक्निक कॉलेज का एक छात्र दावा करता है कि कॉलेज में लड़ाई हो गई है और कुछ लोग हमे मार रहे हैं। हम 40 छात्र थाने आए हैं और हमें सुरक्षा दी जाए। क्योंकि दूसरा पक्ष डंडे एवं अन्य हथियारों के साथ हमला कर सकता है। हमारी जान को खतरा है। 

लेकिन वहीं इस पर एसपी ने जवाब देते हुए उनसे कहा कि तुम लोग पढ़ाई करने आते हो कि मारपीट करने। जिसके बाद उन्होंने छात्र के साथ गाली-गलौज भी की और सभी छात्रों को अंदर करने की धमकी दी। एसपी ने कहा कि उससे अच्छी सुरक्षा कहीं और नहीं मिल सकती। यह भी कहा कि चालीस बच्चे हैं तो क्या, सबको अंदर कर देंगे। बातचीत में ऐसा लग रहा है कि एसपी नशे में है और उन्होंने नशे में ही बच्चों के साथ गाली-गलौज की है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नियमित समीक्षा बैठक में अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि झाबुआ एसपी को तत्काल हटाइए। जिस भाषा में वह बात कर रहे हैं, वह अशोभनीय हैं। बच्चों के साथ कोई इस तरह कैसे बात कर सकता है? उन्हें तत्काल इसी क्षण एसपी के पद से हटाया जाए।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद अरविंद तिवारी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी हो गए थे। लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एसपी अरविंद तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे जिसकी रिपोर्ट आ गई है। वायरल ऑडियो में झाबुआ के तत्कालीन एसपी की ही आवाज है। इसलिए उन्हें सस्पेंड कर रही है। बच्चों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों को सहन नहीं किया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें