टीचर ने छात्राओं को निर्वस्त्र कर की चेकिंग, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के मल्हारगंज में स्कूल टीचर ने मोबाइल फोन होने के शक में छात्राओं की कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। टीचर ने वीडियो भी बनाया। आरोप है कि महिला ने वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी।
मध्य प्रदेश के मल्हारगंज के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के साथ कपड़े उतारकर तलाशी लेने का मामला सामने आया है। महिला टीचर ने तलाशी के दौरान छात्राओं के वीडियो भी बनाए। यह मामला मोबाइल फोन के लिए ली गई तलाशी अभियान से जुड़ा हुआ है। छात्राओं ने घरवालों को बताया तो परिजनों ने स्कूल टीचर की बर्खास्तगी को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर के कलेक्टर ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।
पीड़ित छात्राओं ने बताया कि क्लास में अचानक रिंगटोन बजी तो मनीषा मैडम को शक हुआ और उन्होंने फोन का तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एक फोन मिल गया। इसके बाद बच्चे बोलते रहे कि अब कोई फोन नहीं है, लेकिन इसके बावजूद शक दूर नहीं हुआ। इसके बाद जया पवार मैडम ने दो छात्राओं को पहले क्लास रूम के बाहर निकालकर फोन मांगते हुए बहुत मारा। मगर जब छात्राओं ने मोबाईल होने से मना किया तो मैडम उन्हें स्टाफ के वॉशरूम में ले गईं। इसके बाद छात्राओं के पकड़े उतारकर तलाशी ली। मैडम ने धमकाते हुए कहा कि मोबाईल हो तो दे दो, वरना में तुम्हारा वीडिओ बनाकर वाइरल कर दूँगी। पहले दो छात्राओं उसके बाद 4 अन्य छात्राओं के साथ भी कपड़े उतार कर इस तरह से धमकी दी गई। इस घटना के बाद क्लास टीचर रश्मि साहू ने वहां पहुंचकर हम सबको क्लास में जाने को कहा।
निर्वस्त्र करे चेकिंग करने की बात परिजनों को बताई तो परिजन काफी आक्रोशित हुए। जब छात्राओं के घर वाले शाम को स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को समझा बूझाकर वापस घर भेज दिया। मगर एक ही घटना 6 से अधिक छात्राओं के साथ होने की बात सामने आई तो सभी एकत्र होकर थाने पहुंचे। और आरोपी शिक्षिका के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी जिला प्रशासन को लगने के बाद इंदौर कलेक्टर ने स्कूल टीचर को जिला शिक्षा विभाग में अटैच कर दिया। पूरे मामले की जांच जिला पंचायत सीईओ को दी गई है। पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि टीचर के खिलाफ और क्या एक्शन लिया जा सकते हैं।