Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़ICICI bank worker kidnapped in Bhopal mother got a call for ransom of 1 crore

भोपाल में ICICI बैंककर्मी का अपहरण, मां को 1 करोड़ की फिरौती के लिए आया फोन

खबरों कि मानें तो 33 वर्षीय राहुल राय परिवार के साथ कटारा हिल्स में रहता है। वह एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में का करता है।बताया जा रहा है कि रातीबढ़ पुलिस को राहुल भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल

Swati Kumari लाइव हिंदुस्तान, भोपालFri, 11 Nov 2022 11:18 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल में  ICICI बैंककर्मी का अपहरण, मां को 1 करोड़ की फिरौती के लिए आया फोन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आईसीआईसीआई बैंककर्मी का अहरण का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक व्यक्ति शुक्रवार को बेसुध हालत में रातीबढ़ थाना क्षेत्र में मिला। वहीं, उनकी मां को एक करोड़ रुपए की फिरोती का फोन भी आया था। इस घटना के बाद उन्होंने एमपी नगर थाने में शिकायत दी। फिलहाल राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खबरों कि मानें तो 33 वर्षीय राहुल राय परिवार के साथ कटारा हिल्स में रहता है। वह एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में का करता है।बताया जा रहा है कि रातीबढ़ पुलिस को राहुल भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल में बेसुध हालात में मिला। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वह बोलने की हालात में नहीं है। उधर, दूसरी तरफ राहुल के यूं अचानक  गायब होने की परिजनों ने एमपी नगर थाने में शिकायत दी।

इस बीच राहुल की मां को फिरोती के लिए एक करोड़ रुपए के लिए कॉल आने की भी बात कहीं जा रही है। परिजनों के एक करोड़ रुपए नहीं देने पर आरोपी उसे बेसुध हालात में छोड़कर भाग गए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें