Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़i will kill your husband and child pressurizing hindu woman to change religion dharm parivartan in mp

तेरे पति और बच्चे को मार दूंगा; हिंदू महिला पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा आबिद, खूब गंदी-गंदी बातें

महिला ने बताया, 'वह मुझे खूब अश्लील मैसेज भेजता है। कॉल भी करता है। पूरी रात दरवाजे के बाहर खड़ा रहता है। मेरा बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।' महिला ने पति के वापस लौटने पर सारी बात बताई।

तेरे पति और बच्चे को मार दूंगा; हिंदू महिला पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा आबिद, खूब गंदी-गंदी बातें
Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, कटनीThu, 8 Aug 2024 07:15 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के कटनी में एक शादीशुदा हिंदू महिला ने एक शख्स पर जबरन धर्म बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि आरोपी उसके पास खूब गंदे-गंदे मैसेज भेजता है। वह रातभर उसके दरवाजे के बाहर खड़ा रहता है। मुस्लिम धर्म न अपनाने पर वह पूरी बस्ती में आग लगा देने की धमकी दे रहा था। साथ ही वह महिला के पति और बच्चे को जान से मरवाने की भी बात कहता था। महिला और आरोपी पड़ोसी हैं। आरोपी की पहचान आबिद शेख के रूप में हुई है।

एक बार के लिए आ जाओ, खूब पैसे दूंगा
थाना माधवनगर क्षेत्र के अमीर गंज की रहने वाली 35 साल की विवाहित महिला ने बताया, 'एक महीने से मेरे पति घर से बाहर थे। यह जान कर मेरा पड़ोसी आबिद शेख मुझे परेशान करने लगा। पूरी रात मेरे दरवाजे के बाहर खड़ा रहने लगा। वह धर्म परिवर्तन करने को कहने लगा। वो कहता है कि बस एक बार के लिए आ जाओ, जितना पैसा चाहिए मैं देने के लिए तैयार हूं।'

तेरे पति और बच्चे को मार दूंगा
हिंदू महिला ने आगे बताया, 'वह (आबिद) कहता है कि चाहे जो कुछ भी हो जाए मैं आपसे शादी करूंगा। आप धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन जाइए। अगर आप नहीं मिलीं तो पूरे अमीर गंज को आग लगा दूंगा। अगर तैयार नहीं होगी तो तेरे पति और बच्चे को मरवा दूंगा।'

खूब गंदी-गंदी बातें
महिला ने आगे बताया, 'वह मुझे खूब अश्लील मैसेज भेजता है। कॉल भी करता है। पूरी रात दरवाजे के बाहर खड़ा रहता है। मेरा बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।' महिला ने पति के वापस लौटने पर सारी बात बताई। इसके बाद पति के साथ थाना माधवनगर पहुंचकर आबिद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि कटनी के थाना माधवनगर इलाके कि शादीशुदा महिला से एक व्यक्ति धर्म परिवर्तन के लिए कह रहा था। वह लगातार उसे शादी के लिए परेशान कर रहा था। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला ने बताया है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें