फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशट्रक से तलाशी में मिला करोड़ों का डोडा चूरा, 116 बैग में पैक करके किया गया था लोड

ट्रक से तलाशी में मिला करोड़ों का डोडा चूरा, 116 बैग में पैक करके किया गया था लोड

उप नारकोटिक्स आयुक्त हेमंत हिंगोनिया ने मामले में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर चितौरा-ग्वालियर रोड पर एक राजस्थान नंबर के ट्रक को रोका गया।

ट्रक से तलाशी में मिला करोड़ों का डोडा चूरा, 116 बैग में पैक करके किया गया था लोड
वार्ता,ग्वालियरSat, 28 May 2022 10:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज डोडाचूरा जब्ती का एक बड़ा मामला सामने आया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने करीब एक करोड़ रुपए का डोडा चूरा जब्त किया है। यह डोडा चूरा एक ट्रक में भरकर राजस्थान की तरफ ले जाया जा रहा था।

सूचना के आधार पर कार्रवाई
उप नारकोटिक्स आयुक्त हेमंत हिंगोनिया ने मामले में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर चितौरा-ग्वालियर रोड पर एक राजस्थान नंबर के ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो सूचना पूरी तरह से सही निकली। 

116 बैग में पैक करके रखा गया था
ट्रक में मुरमुरे के बैग में छुपाकर ले जा रहा 2500 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। डोडा चूरा को 116 बैगों में पैक करके रखा गया था। इस डोडा चूरा की अवैध बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गई है। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक झारखंड से राजस्थान की ओर जा रहा था। इस मामले में अभी कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें