फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशमोदी के बाद MP के CM शिवराज का ऐलान, पेट्रोल-डीजल पर VAT व अतिरिक्त टैक्स में कमी कर लोगों को दीपावली तोहफा

मोदी के बाद MP के CM शिवराज का ऐलान, पेट्रोल-डीजल पर VAT व अतिरिक्त टैक्स में कमी कर लोगों को दीपावली तोहफा

मध्य प्रदेश में अंततः पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट और अतिरिक्त कर में कमी करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को दीपावली का तोहफा दिया है। दीपावली के अगले दिन पांच नवंबर से लोगों को...

मोदी के बाद MP के CM शिवराज  का ऐलान, पेट्रोल-डीजल पर VAT व अतिरिक्त टैक्स में कमी कर लोगों को दीपावली तोहफा
भोपाल, लाइव हिंदुस्तानThu, 04 Nov 2021 04:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में अंततः पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट और अतिरिक्त कर में कमी करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को दीपावली का तोहफा दिया है। दीपावली के अगले दिन पांच नवंबर से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। भोपाल में शुक्रवार से पेट्रोल 106 रुपए 86 पैसे हो जाएगा जो अभी 118 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर है और पांच नवंबर से डीजल 90 रुपए 95 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा, जो अभी 107 रुपए 90 पैसे प्रति लीटर था।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता करने के लिए राज्य सरकार के वैट और अतिरिक्ति कर में कमी कर दी है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि वैट में राज्य सरकार द्वारा चार प्रतिशत टैक्स की कमी की जाएगी। यही नहीं पेट्रोल पर राज्य में लगने वाले अतिरिक्त कर को दो रुपए और डीजल पर लगने वाले अतिरिक्त कर में डेढ़ रुपए प्रति लीटर की कमी की जा रही है। इससे डीजल-पेट्रोल पर करीब 11 रुपए प्रति लीटर के करों में कमी हो जाएगी। 

पेट्रोल-डीजल पर वैट और अतिरिक्त कर में शुक्रवार से कमी होगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी में की गई कमी के अलावा मध्य प्रदेश के वैट व अतिरिक्त करों की कमी से लोगों को
पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब सात रुपए प्रति लीटर लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार के वैट और अतिरिक्त कर में कमी का लाभ शुक्रवार से लोगों को मिलेगा। इसके बाद भोपाल में पेट्रोल पांच नवंबर से 106 रुपए 86 पैसे प्रति लीटर और डीजल 90 रुपए 95 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्ध होने लगेगा। मुख्यमंत्री ने बताया है कि इससे मध्य प्रदेश सरकार को 2021-22 के वित्तीय वर्ष के बचे हुए महीनों में करीब 1948 करोड़ रुपए के राजस्व नुकसान का लाभ आम लोगों को मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें