Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Good news dmrc will prepare DPR for Indore-Ujjain and Indore Pithampur metro rail corridors

खुशखबरी! दो मेट्रो कॉरिडोर से जुड़ेंगे यह तीन जिले, महाकाल मंदिर तक जाएगी रेल

बता दें कि यह कॉरिडोर इंदौर से उज्जैन और धार जिले के पीथमपुर तक बनाया जाएगा। इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर इन दो कॉरिडोर में मेट्रो रेल सेवा के लिए तकनीकी सलाह दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन देगा। 

Nishant Nandan पीटीआई, भोपालWed, 31 July 2024 06:52 AM
share Share

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के तीन जिलों में जल्द ही मेट्रो रेल सेवा शुरू हो जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) इसके लिए दो मेट्रो रेल कॉरिडोर का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी DPR तैयार करेगा। यह कॉरिडोर इंदौर से उज्जैन और धार जिले के पीथमपुर तक बनाया जाएगा। इंदौर-उज्जैन और इंदौर-पीथमपुर इन दो कॉरिडोर में मेट्रो रेल सेवा के लिए तकनीकी सलाह दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन देगा। 

यह कॉरिडोर 84 किलोमीटर लंबा होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उज्जैन, इंदौर, पीथमपुर लाइन के पहले चरण में महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन-नानाखेड़ा बस स्टैंड से लेकर लवकुश चौराहा इंदौर तक डीपीआर बनाने का काम डीएमआरसी के द्वारा किया जाएगा। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited) ने इस संबंध में एक खत जारी किया है। 

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि इंदौर और उज्जैन शहर के बीच मेट्रो रेल ट्रैक सिंहस्थ तक तैयार हो जाएगा। बता दें कि सिंहस्थ 12 साल में एक बार उज्जैन में आयोजित की जाती है। हिंदुओं का यह मेला काफी मशहूर है। इस बार यह साल 2028 में आयोजित होगी। अधिकारियों के मुताबिक, भोपाल में पहले चरण के मेट्रो रेल दौड़ाने का ट्रायल पिछले साल अक्टूबर में किया गया था। जल्द ही दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत होगी। बता दें कि इंदौर में 31 किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन का काम भी अभी जारी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें