Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़fir on congress mla sahab singh gurjar after assault allegations

टांसफार्मर मांगने गई थी, बाल पकड़कर पीट दिया; MP में कांग्रेस विधायक पर FIR

ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर और अन्य पर मारपीट के आरोप लगे हैं। महिला की ओर से मारपीट के आरोप लगाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी थाने में विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई है।

टांसफार्मर मांगने गई थी, बाल पकड़कर पीट दिया; MP में कांग्रेस विधायक पर FIR
Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरTue, 30 July 2024 08:33 AM
share Share

ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर और अन्य पर मारपीट के आरोप लगे हैं। कुछ महिलाओं की ओर से मारपीट के आरोप लगाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी थाने में विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई है। ग्रामीण महिलाओं ने बीते रोज विधायक पर मारपीट का आरोप लगाया था। उधर, विधायक की ओर से भी पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

सोमवार दोपहर औहदपुर गांव स्थित विधायक निवास पर कुछ महिलाएं पहुंचीं थीं। महू जमार विक्रमपुर गांव की महिलाएं डीपी (बिजली ट्रांसफार्मर) लगवाने की मांग को लेकर विधायक आवास गईं थीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां विधायक साहब सिंह गुर्जर ने उन्हें बाल पकड़कर पीटा और गाली-गलौच की। महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर विधायक और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दी। 

पीड़ित महिला मुन्नी लोधी की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत करने एसपी दफ्तर पहुंचे करीब 10 लोगों में 10 महिलाएं थीं। महिलाओं ने बताया उनके गांव मऊ में करीब 250 घर हैं यहां बिजली की समस्या है। इससे पहले भी ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर 4 बार विधायक के पास जा चुकी थीं। लेकिन हर बार आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। सोमवार को करीब 50 लोग विधायक साहब सिंह गुर्जर से मिलने गए थे। 

आरोप है कि विधायक ने बिना बात सुने अभद्रता करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। शिकायतकर्ता मुन्नी ने कहा, 'हम लोग घर के बाहर बात कर रहे थे। तभी विधायक आए और बोले-कौन क्या बोल रहा है। इतना कहकर मुझे बाल पकड़कर पीट दिया। जिसने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीट दिया। जब थाने जाने की बात कही, तो विधायक ने कहा कि क्या करेंगे एसपी, आईजी। मैं ही ‎एसपी और आईजी हूं।'

ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला मुन्नी लोधी की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने विधायक पर केस दर्ज किया है। विधायक के पीएसओ ने भी इस मामले में आवेदन पुलिस को दिया है एसपी का कहना है दोनों ही पक्ष कि शिकायत कि जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें