MP में सीएम शिवराज सिंह चौहान के चुनावी मास्टर स्ट्रोक, डिफाल्टर किसानों के ब्याज और कोरोनाकाल के बिजली बकाया की माफी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के डेढ़ साल पहले सरकार चुनावी मोड में दिखाई देने लगी है। इसके संकेत विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों में से डिफाल्टरों के ब्याज और कोरोनाकाल के...

इस खबर को सुनें
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के डेढ़ साल पहले सरकार चुनावी मोड में दिखाई देने लगी है। इसके संकेत विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों में से डिफाल्टरों के ब्याज और कोरोनाकाल के बिजली बकाया को माफ करने का ऐलान किया है। वहीं विधायक निधि को दो करोड़ से तीन करोड़ रुपए करने का भी ऐलान किया। वहीं, सीएम की घोषणाओं पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा है कि सरकार 17 साल से घोषणाएं तो कर रही है लेकिन क्रियान्वयन नहीं हो रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस के हंगामे पर कहा कि मर्यादाएं तोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के बजट सत्र में अनुपस्थित होने पर कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण सत्र में उनकी उपस्थिति होना चाहिए।
किसानों के लिए ऐलान
सीएम ने विधानसभा में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में कर्ज माफी के ऐलान की वजह से बड़ी संख्या में किसानों ने ऋण को नहीं चुकाया था जिससे वे डिफाल्टर हो गए थे। चौहान ने कहा कि ऐसे डिफाल्टर किसानों के ब्याज को उनकी सरकार माफ करेगी।
बिजली बकाया माफी होगी
सीएम चौहान ने विधानसभा में कोरोना काल के बिजली बकाया को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में बिजली के बिल लोगों ने नहीं चुकाए थे। अब सरकार बिजली के उस समय के बकाया बिलों को माफ कर रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के 6,400 करोड़ रुपये के बिजली के बिल माफ करेगी।
