पहले छत्तीसगढ़ फिर मध्य प्रदेश में आया भूकंप, 3 मिनट में हिल गए दोनों राज्य
मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में रहा। 10:31 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 माफी गई।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। तीन मिनट के भीतर ही दोनों पड़ोसी राज्यों में धरती हिल गई। पहले 10:28 पर छत्तीसगढ़ में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई। इसका केंद्र अंबिकापुर से 12 किलोमीटर दूर था।
इसके बाद 10:31 पर मध्य प्रदेश में झटके महसूस किए गए। मध्य प्रदेश में आए भूकंप का केंद्र ग्वालियर के नजदीक था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 10:31 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 माफी गई। तीन दिन में दूसरी बार धरती हिले से लोग डर गए हैं।
इससे पहले मंगलवार को जब अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके भी पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए थे। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी झटके लगे थे। शुक्रवार को एक बार फिर सुबह अचानक धरती हिलने लगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में झटकों को महसूस किया गया। लोग घरों से बाहर निकल आए।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव साझा किए हैं। कुछ लोगों ने हिलते हुए पंखे दिखाते हुए बताया कि धरती हिलने से वह काफी डर गए हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाल के समय में कई बार झटके महसूस किए गए हैं। राहत की बात यह है कि कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं आई है। हल्के झटके होने की वजह से नुकसान की संभावना न्यूनतम है।