Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़DSP asked questions in the police station about benefits of becoming a goon reply

गुंडा बनने के क्या फायदे? थाने में DSP ने अपराधियों पूछा सवाल; मिला उल्टा जवाब

डीएसपी ने थाने के बाहर अपराधियों से जब पूछा कि गुंडा बनने के क्या फायदे हैं, तो अपराधियों ने हाथ जोड़ लिए। हाथ जोड़कर उल्टा जवाब देते हुए कहा कि गुंडा बनने के फायदे नहीं बल्कि नुकसान है।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, ग्वालियरFri, 20 Oct 2023 03:53 PM
share Share
Follow Us on
गुंडा बनने के क्या फायदे? थाने में DSP ने अपराधियों पूछा सवाल; मिला उल्टा जवाब

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के उटीला थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में संतोष पटेल नाम के डीएसपी अपराधियों से सवाल जवाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। संतोष पटेल अपने अलग अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। अपराधियों से सवाल-जवाब के दौरान डीएसपी ने थाने के बाहर जब पूछा कि गुंडा बनने के क्या फायदे हैं, तो अपराधियों ने हाथ जोड़ लिए और उल्टा जवाब देते हुए कहा कि गुंडा बनने के फायदे नहीं बल्कि नुकसान है। अपराधियों ने बताया कि गुंडा बनने के बाद वो कई चीजों से परेशान हैं। अपराधियों के अनुसार, गुंडा बनने के बाद उन्हें चुनाव में भाग लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वायरल वीडियो में डीएसपी संतोष पटेल ने पूछा कि गुंडा बनने के क्या फायदे हैं तो इसका जवाब देते हुए अपराधियों ने जो कहा वो सबको सुनना चाहिए। इसको सुनने के बाद शायद कोई अपराध करने की ना सोचे। अपराधियों ने गुंडा बनने के नुकसान बताते हुए कहा कि गुंडा बनने के बाद बहुत सी परेशानियों के सामना करना पड़ता है। अपराधियों ने बताया कि इस दौरान आप अपना कोई काम नहीं कर पाते हैं। 

नहीं हो पाता कोई काम
अपराधियों ने गुंडा बनने के नुकसान के बारे में बात करते हुए कहा कि गुंडा बनने के बाद उन्हें थाने पर बार-बार बुलाया जाता है इसलिए वो अपना काम नहीं कर पाते हैं। इस दौरान डीएसपी संतोष पटेल ने एक से पूछा कि क्या लोगों को गुंडा बनना चाहिए? इस पर जवाब देते हुए एक ने कहा कि नहीं लोगों को गुंडा नहीं बनना चाहिए। इस दौरान एक दूसरे अपराधी से सवाल करते हुए डीएसपी ने पूछा कि क्या गुंडा बनना चाहिए तो उसने कहा कि नहीं गुंडा बनने का कोई अच्छा नतीजा नहीं है।

DSP ने जनता से मंगवाई माफी
अपराधियों से सवाल करने के बाद डीएसपी ने अपराधियों से कहा कि जिस जनता को प्रताड़ित किया है उस जनता से माफी मांगो। इतना कहते ही अपराधी ने हाथ जोड़कर माफी मांगना शुरू कर दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें