Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़diarrhea spread in tribal area of khandwa collector got investigation done due to death of one

खंडवा के आदिवासी इलाके में फैला डायरिया, एक की मौत से कलेक्टर हरकत में, 50 से अधिक मिले बीमार

मध्य प्रदेश के खंडवा में आदिवासी इलाके में डायरिया फैलनें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाद में जांच कराई गई तो 50 से अधिक लोग बीमार पाए गए। बाद में पता चला कि कुआं का दूषित पानी पीने से ऐसा हुआ।

खंडवा के आदिवासी इलाके में फैला डायरिया, एक की मौत से कलेक्टर हरकत में, 50 से अधिक मिले बीमार
Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाTue, 6 Aug 2024 02:19 PM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार हो गए। उल्टी-दस्त होने के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। घटना की जानकारी मिली तो स्वास्थय टीम जांच के लिए गांव पहुंची। जांच के बाद गांव में 27 मरीजों को डायरिया, 23 को बुखार पाया गया। बताया जा रहा है कि कुआं का दूषित पानी पीने के कारण एक साथ इतने लोग बीमार हो गए। यह घटना खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के आदिवासी गांव बाराकुंड की है। 


मौत के बारे में पता चला तो जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम बाराकुंड पहुंची और ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया। जांच के बाद पता चला कि एक दूषित कुआं का पानी पीने से एक साथ इतने लोग बीमार हुए हैं। जिला प्रशासन की टीम ने तुरंत ही दूषित कुए के पानी की सप्लाई बंद करवाई और लोगों को उसका पानी पीने से साफ मना कर दिया। 

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि बाराकुंड गांव की जनसंख्या 1496 है और जांच में 27 मरीजों में डायरिया के लक्षण मिले हैं। इसमें 18 पुरुष और 9 महिलाएं हैं। इसमें बच्चों की संख्या 6 है। 10 मरीजो को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हरदा जिले के सिराली से अपने ससुराल आए एक व्यक्ति की दूषित पानी पीने से डायरिया के चलते मौत हो गई है।


जिला कलेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि बाराकुंड गांव में डायरिया की सूचना मिलने पर टीम रवाना हुई थी। टीम ने पाया कि एक निजी कुए का पानी पीने वाले 5 से 6 परिवार हैं। इन लोगों ने एक त्योहार के दौरान उस पानी का उपयोग किया था। इसके बाद लगभग 27 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। हमारी टीम गांव में ही तैनात है। लगातार ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं । फिलहाल 10 मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। 

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें