फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News मध्य प्रदेशदिल्ली कोचिंग हादसे से सबक, मध्य प्रदेश में भी शुरू हुई कार्रवाई, 13 संस्थान सील

दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक, मध्य प्रदेश में भी शुरू हुई कार्रवाई, 13 संस्थान सील

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने दिल्ली कोचिंग बेसमेंट हादसे से सबक लेते हुए नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट को सील कर दिया गया है।

दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक, मध्य प्रदेश में भी शुरू हुई कार्रवाई, 13 संस्थान सील
Krishna Singhएएनआई,भोपालTue, 30 Jul 2024 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट की मौत के बाद एमपी सरकार ने भी नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। भोपाल जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर में आईआईटी-जेईई और एनईईटी की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट और दफ्तर को सील कर दिया। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने ऑरस अकादमी को सील कर दिया है। 

ऑरस अकादमी का बेसमेंट सील
एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहा- निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑरस अकादमी का एक बेसमेंट था। बेसमेंट में कक्षाएं संचालित की जा रही होंगी ऐसा देखते हुए और किसी दुर्घटना से बचने के लिए संस्थान के कार्यालय को सील कर दिया गया है। हमने बेसमेंट का रास्ता भी बंद कर दिया है। हम आगे सुनिश्चित करेंगे कि ऑरस अकादमी बेसमेंट का इस्तेमाल ना कर सके। इसी वजह से बेसमेंट के लिए आने जाने वाला रास्ता भी सील कर दिया गया है।

जारी रहेगी कार्रवाई
एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहा- प्रशासन की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। हम नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थानों को नोटिस जारी करेंगे और अन्य बिंदुओं पर भी जांच करेंगे। हम इस विषय पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। संस्थानों की छानबीन में यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, हम अग्नि सुरक्षा के साथ यह भी देख रहे हैं कि बेसमेंट में किसी तरह की गतिविधियां तो नहीं चलाई जा रही हैं।

लिफ्ट ऑडिट की भी जांच
एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहा कि हम कोचिंग संस्थानों में लिफ्ट ऑडिट की भी जांच करेंगे और यह भी देखेंगे कि निकास द्वार हैं या नहीं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) अक्षय चौधरी ने बताया कि सुरक्षा मानकों का आकलन करने के लिए सभी कोचिंग संस्थानों का सामूहिक रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। यदि किसी कोचिंग संस्थान में कोई अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम और पुलिस सभी मापदंडों के अनुसार संयुक्त रूप से सुरक्षा की जांच कर रहे हैं।

सीएम ने दिए थे निर्देश
एसीपी अक्षय चौधरी ने कहा- छात्रों की सुरक्षा के लिए आग से सुरक्षा के साथ ही यह भी परखा जा रहा है कि जलभराव की स्थिति में परिसर सुरक्षित है या नहीं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में दिल्ली के कोचिंग हादसे के बाद भोपाल में मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक की थी। इसी दौरान सीएम ने अधिकारियों को ये निर्देश जारी किए थे।

13 संस्थान सील
इंदौर में प्रशासन ने बेसमेंट में चल रहे 13 अध्ययन संस्थानों को सील कर दिया है। दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के तलघर में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के मद्देनजर इंदौर के अध्ययन संस्थानों की जांच शुरू की गई है। सील किए गए अधिकतर अध्ययन संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था। यही नहीं इनमें आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे। चार संस्थान तो ऐसे थे जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी थी।