डिग्रीधारी चोरों ने महज 90 सेकेंड में एटीएम से उड़ाए 23 लाख; ना काटा ना तोड़ा, फिर कैसे लूटी रकम?
मध्य प्रदेश के उज्जैन में चोरों ने एटीएम से लाखों रुपये बिना किसी तोड़-फोड़ के उड़ा दिए। बैंक के अधिकारियों को जब इसकी भनक लगी तो सब इस लूट से हैरान हो गए। फिलहाल चोर और चोरी की रकम बरामद कर ली गई है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पढ़े-लिखे डिग्रीधारी चोर ने बैंक ऑफ़ इंडिया की एटीएम मशीन से 23 लाख रुपये उड़ा दिए। चोरों ने शोल्डर शर्फिंग के जरिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर महज 90 सेकेंड में बिना तोड़-फोड़ के लाखों की लूट को अंजाम दिया। यह घटना खाचरोद थाने से महज 500 मीटर दूर घटी। फिलहाल पुलिस ने चोरों को गिरफ्त में लेकर लूटी हुई रकम बरामद कर ली है। यह घटना उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील की है।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 29 जुलाई की रात हेलमेट लगाए और रेनकोट पहने दो युवक बाइक से बैंक की गैलरी पहुंचे। एक युवक ने सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे करने के बाद एटीएम खोलकर मशीन से छेड़छाड़ की और दूसरा युवक बाहर खड़ा रहा। कुछ देर बाद दोनों युवकों को काले रंग का बैग ले जाते हुए देखा गया।
बैंक की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। जिस प्रकार से एटीएम में चोरी हुई थी उसे पुलिस को शंका हुई की आरोपी एटीएम मशीन खोलने में माहिर हैं या उसके पासवर्ड को जानते हैं। बाद में छानबीन में पता चला कि चोरी का मास्टरमाइंड आउटसोर्स मेंटेनेंस कर्मचारी है। इसके बाद पुलिस ने धरपकड़ तेज की तो एक युवक हत्थे चढ़ा।
शोल्डर सर्फिंग से महज 90 सेकंड में चुराए लाखों रुपए
पता चला कि ग्राम बरोदिया का रहने वाला आउटसोर्स टेक्नीशियन ऋतुराज 26 जुलाई को कंपनी की ओर से मेंटेनेंस के लिए आया था। पुलिस ने ऋतुराज को दबोचा तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मेंटेनेस के दौरान उसने बैंक कर्मी के पीछे खड़े होकर पासवर्ड देखकर नोट कर लिया था। इस तरह उसने पासवर्ड की मदद से शोल्डर सर्फिंग के जरिए मात्र 90 सेकंड में लाखों रुपए चुरा लिए।
क्या होती है शोल्डर शर्फिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोल्डर सर्फिंग का मतलब होता है कि चोरी छुपे किसी के बगल से अथवा किसी जानकारी से एटीएम मशीन या किसी और पासवर्ड को देखना और उसे चुराना होता है इस प्रकार की चोरी प्रदेश में पहली बताई जा रही है इसके पहले एटीएम डिपॉजिट मशीन से उसे तोड़कर नष्ट कर या जलाकर चोरी की जाती थी।
बैंक की लापरवाही
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इसमें बैंक की लापरवाही भी सामने आई है। 29 तारीख को जब एटीएम कैमरा से छेड़छाड़ होने के बाद भी बैंक के अधिकारी नहीं समझ पाए। हालांकि उन्होंने बताया कि एटीएम में काम करने के लिए एक समय सीमा निर्धारित है इसलिए इस चोरी का पता जब चला जब कर्मचारी बैंक में रुपए जमा करने गए। फिलहाल दोनो युवकों को गिरफ्तार करके चोरी की रकम बरामद कर ली है।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।