Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़constable reached for taking room on rent and try to rape women

नशे में चूर सिपाही मकान लेने के बहाने पहुंचा, घर में अकेली महिला को देख टूट पड़ा

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। शराब के नशे चूर एक सिपाही किराये पर मकान लेने के बहाने एक घर में पहुंचा। इस दौरान घर में अकेली महिला को देखकर उस पर टूट पड़ा।

नशे में चूर सिपाही मकान लेने के बहाने पहुंचा, घर में अकेली महिला को देख टूट पड़ा
Admin लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरWed, 31 July 2024 08:25 AM
share Share

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। शराब के नशे चूर एक सिपाही किराये पर मकान लेने के बहाने एक घर में पहुंचा। वहां अकेली महिला को देखकर उस पर टूट पड़ा।   

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। शहर के सिविल लाइन थाना में पदस्थ एक सिपाही शराब के नशे चूर होकर किराये पर मकान लेने के बहाने एक घर में पहुंचा। वहां अकेली महिला को देखकर उससे बलात्कार करने की कोशिश की। पीड़ित महिला बीजेपी की पूर्व नेत्री रही है और लंबे समय तक पार्टी के लिए काम करती रही है। पीड़ित महिला ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर सिपाही के खिलाफ शिकायती आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर एक शिकायती आवेदन देते हुए थाने में पदस्थ धर्मेंद्र सरवरिया पर रेप करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी धर्मेंद्र नाम का सिपाही उनके पास किराए पर कमरा लेने के बहाने आया और घर में अकेला देखकर उससे बलात्कार करने की कोशिश की। पीड़ित महिला ने बताया की सिपाही बहुत ज्यादा शराब के नशे में था और मुझे अकेला पाकर मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा।

पीड़िता पूर्व ने बीजेपी नेत्री रही है और लंबे समय से समाज सेवा का काम करती आ रही है। घटना 27 जुलाई की है। महिला पिछले तीन दिनों से थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन कोई भी पीड़िता का आवेदन नहीं ले रहा था। मामला जब छतरपुर एसपी तक पहुंचा तो महिला का आवेदन लेने के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है |

मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि  फिलहाल महिला का शिकायती आवेदन आया है। जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं, छतरपुर एसपी अगम जैन ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें