मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुल्हनों को बांटे कंडोम और गर्भनिरोधक
इस समारोह में दुल्हन को दिये जाने वाले मेकअप बॉक्स के अंदर गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट डालकर वितरित कर दिये गये। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब ऐसी चीजें दी गई हैं।
मध्यप्रदेश के झाबुआ में मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन में दुल्हन को मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक दवाइयां बांटने का मामला सामने आया है। झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। यहां 296 जोड़े इस सम्मेलन में शामिल होकर विवाह सूत्र में बंधे। इस समारोह में दुल्हन को दिये जाने वाले मेकअप बॉक्स के अंदर गर्भनिरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट डालकर वितरित कर दिये गये। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब दुल्हनों को इस तरह की सामग्रियां वितरित की गई हैं। दरअसल इस विवाह कार्यक्रम का आयोजन थांदला नगर के दशहरा मैदान पर जनपद पंचायत द्वारा किया गया था। यहां दुल्हन को सजने-संवरने के लिए दिए गए मेकअप बॉक्स में लिपस्टिक, बिंदिया, पाउडर, काजल और अन्य सामानों की बजाए कंडोम और गर्भ निरोधक दवाइयां दी गईं।
इस मामले में प्रभारी सीईओ भूरसिंह रावत ने अपनी सफाई में कहा है कि यह सारा कारनामा स्वास्थ्य विभाग का है। दुल्हनों को मेकअप बॉक्स में ऐसा सामान दिये जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले डिंडौरी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ विवाद भी काफी चर्चा में रहा था। आऱोप लगे थे कि सामूहिक विवाह से पहले युवतियों का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया था। उस वक्त कांग्रेस विधायक ओंकार मरकाम ने आरोप लगाया था कि इस विवाह समारोह में शामिल होने वाले युवतियों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।