फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशMP: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी भी

MP: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी भी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को घोषणा की है कि राज्य सरकार COVID-19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह...

MP: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी भी
Himanshu Jhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,भोपाल।Tue, 27 Apr 2021 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को घोषणा की है कि राज्य सरकार COVID-19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पुलिस के केंद्रीय कल्याण कोष से एक लाख रुपये की राशि के साथ परिवारों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "कोरोना महामारी के दौरान, जिम पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, उनके परिवारों को 50 लाख रुपये और अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, पुलिस की केंद्रीय कल्याण निधि से 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 92,534 सक्रिय COVID-19 मामले हैं। 5,221 लोग अब तक वायरस के शिकार हो चुके हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े