MP: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी भी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को घोषणा की है कि राज्य सरकार COVID-19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह...

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को घोषणा की है कि राज्य सरकार COVID-19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पुलिस के केंद्रीय कल्याण कोष से एक लाख रुपये की राशि के साथ परिवारों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "कोरोना महामारी के दौरान, जिम पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, उनके परिवारों को 50 लाख रुपये और अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, पुलिस की केंद्रीय कल्याण निधि से 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।”
प्रदेश में कोरोना आपदा के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार 50 लाख रूपए की अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति देगी। इसके अलावा पुलिस के सेंट्रल वेलफेयर फंड से सरकारी सहायता के रूप में एक लाख रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।@mohdept @DGP_MP
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 27, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 92,534 सक्रिय COVID-19 मामले हैं। 5,221 लोग अब तक वायरस के शिकार हो चुके हैं।
