Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Cockroach found in the food of Bapu hut in Bhopal hotel license revoked after complaint

भोपाल में बापू की कुटिया के खाने में मिला कॉकरोच, शिकायत के बाद होटल का लायसेंस निरस्त

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 31 के तहत यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत फूड डिर्पाटमेंट को मिली। खाना किसी व्यक्ति द्वारा ऑर्डर पर मंगवाया गया था।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालSat, 29 Oct 2022 06:28 AM
share Share

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के कोलार स्थित बापू की कुटिया रेस्तरां के लाइसेंस को खाने में कॉकरोच होने की शिकायत मिलने के बाद निलंबित कर दिया। रेस्टोरेंट पहुंचने पर एफडीए इंस्पेक्टरों की टीम ने किचन को गंदा पाया। 

दरअसल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 31 के तहत यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत फूड डिर्पाटमेंट को मिली। जहां वह खाना बापू की कुटिया से किसी व्यक्ति द्वारा ऑर्डर पर मंगवाया गया था।

इस पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक उपभोक्ता ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को शिकायत करते हुए बताया था कि उसने ए - 272 सर्वधर्म कालोनी कोलार रोड स्थित खाद्य प्रतिष्ठान बापू की कुटिया से भोजन आर्डर किया था। इससे बापू की कुटिया द्वारा उसके घर भोजन पार्सल के द्वारा भेजा गया था। लेकिन जब उसने पार्सल खोला तो उसमें कॉकरोच और गंदगी थी। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बापू की कुटिया का लाइसेंस निरस्त किया गया है।

वहीं बापू की कुटिया भोपाल के प्रसिद्ध खाने के प्रतिष्ठानों में गिना जाता है। कोलार स्थित प्रतिष्ठान में कॉकरोच मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। एक उपभोक्ता ने खाना ऑनलाइन ऑर्डर किया था। और जब खाना उपभोक्ता के पास पहुंचा तो उसने खोलकर देखा जिसमें कॉकरोच और गंदगी थी। जिससे नाराज होकर उसने खाद्य एवं औषधि प्रशासन में अधिकारियों से शिकायत की थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें