Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़CM Shivraj on action mode after suspending Jhabua SP Jhabua Collector removed with immediate effect

सीएम शिवराज एक्शन मोड पर, एसपी को निलंबित करने के बाद झाबुआ कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया

जनता से मिली शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी कार्रवाई की है। कल सीएम झाबुआ के दौरे पर थे और वहां कलेक्टर के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कलेक्टर को हटा दिया। 

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालTue, 20 Sep 2022 07:00 AM
share Share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ के पीजी कॉलेज के छात्रों से अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले मामले को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी के बाद कलेक्टर को भी हटा दिया है। शिवराज ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल मामला पीजी कॉलेज के बच्चों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का है। झाबुआ के पीजी कॉलेज में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में विवाद हुआ था। और इसी विवाद को लेकर करीब 150 छात्र थाने पहुंचे थे।  इस दौरान छात्रों ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने छात्रों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं लिखी थी। 

वहीं थाने से कार्रवाई नहीं होने के बाद छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को फोन लगाया। तो एसपी छात्रों की बात को सुनकर बदतमीजी से बात करने लगे। एसपी ने छात्रों के साथ फोन पर गाली-गलौच भी की। छात्रों के साथ बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था। गुस्साए एसपी ने उनसे कहा कि तुम लोग पढ़ाई करने आते हो कि मारपीट करने। 

जिसके बाद उन्होंने छात्र के साथ गाली-गलौज भी की और सभी छात्रों को अंदर करने की धमकी दी। एसपी ने कहा कि उससे अच्छी सुरक्षा कहीं और नहीं मिल सकती। यह भी कहा कि चालीस बच्चे हैं तो क्या, सबको अंदर कर देंगे। बातचीत में ऐसा लग रहा है कि एसपी नशे में है और उन्होंने नशे में ही बच्चों के साथ गाली-गलौज की है।

वहीं इस ऑडियो के वायरल होने बाद सीएम के निर्देश के बाद एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल रूप से हटाते हुए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद सीएम शिवराज ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए हैं। और झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भी हटा दिया है। जानकारी मिली है कि जनता से मिली शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी कार्रवाई की है। कल सीएम झाबुआ के दौरे पर थे और वहां कलेक्टर के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें