फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मध्य प्रदेशMadhya Pradesh News: 'कांग्रेस की अगली मुहिम हाथ-पांव तोड़ो अभियान', बयान देने वाले नेता पर केस

Madhya Pradesh News: 'कांग्रेस की अगली मुहिम हाथ-पांव तोड़ो अभियान', बयान देने वाले नेता पर केस

'कांग्रेस का अगला अभियान 'हाथ-पांव तोड़ो अभियान' होना चाहिए' यह बयान देने वाले कांग्रेस के जबलपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

Madhya Pradesh News: 'कांग्रेस की अगली मुहिम हाथ-पांव तोड़ो अभियान', बयान देने वाले नेता पर केस
Krishna Singhएजेंसियां,जबलपुरSat, 28 Jan 2023 04:11 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के जबलपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए केस दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, निलेश जैन ने बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस की एक जनसभा को मंच से संबोधित करते हुए कहा था- ''मैं तमाम लोगों से कहना चाहूंगा कि (कांग्रेस की) 'भारत जोड़ो यात्रा' भी हो गई है, आज से 'हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा' भी शुरू हो गई है। इसके बाद अगर हमारी कोई सुनवाई नहीं होती तो पूरे जबलपुर में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब कांग्रेस का अगला अभियान 'हाथ-पांव तोड़ो अभियान' होना चाहिए।'' भाजपा ने कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की थी और बयान पर सवाल उठाए हैं। 

भाजपा ने साधा निशाना 
निलेश जैन के इस बयान का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा- 'कांग्रेस का अगला अभियान 'हाथ-पांव तोड़ो' अभियान… यह है जबलपुर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निलेश जैन जो इस तरह की भाषा बोल रहे हैं। इसके पहले इनके एक पूर्व मंत्री (राजा पटेरिया) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर हिंसा भरी टिप्पणी कर चुके है और अभी तक जेल में हैं।'

अन्य धाराओं के तहत केस 
शाहपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक एसएल वर्मा ने फोन पर बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जबलपुर जिले के ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह की शिकायत पर जैन के खिलाफ भादंसं की धारा 504 समेत अन्य धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजमणि सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैन कह रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब कांग्रेस की अगली मुहिम 'हाथ-पांव तोड़ो अभियान' होना चाहिए। पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि जैन ने गुरुवार को जबलपुर में आयोजित अपनी पार्टी की जनसभा के दौरान यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

खाकी कोई साधारण वर्दी नहीं 
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खाकी कोई साधारण वर्दी नहीं है। यह वर्दी है देश और प्रदेश की सुरक्षा, अपराधियों को नेस्तनाबूद करने, निर्बलों को ताकत देने, अपराधियों को कुचलने की। पुलिस का कार्य केवल नौकरी नहीं, देशभक्ति और जनसेवा का संकल्प भी है। मध्य प्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। कश्मीर में कबाइलियों को खदेड़ने, हैदराबाद के एक्शन और गोवा की मुक्ति में मध्य प्रदेश पुलिस का उल्लेखनीय योगदान रहा है। देश के किसी भी कोने में होने वाली राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को कुचलने में मध्य प्रदेश की पुलिस ने प्रभावी भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री भोपाल के नेहरू नगर स्थित रक्षित केंद्र में नवनियुक्त छह हजार आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।