Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bulldozer action against spitting accused in ujjain madhya pradesh

महाकाल की सवारी पर थूकने वालों को सख्त दंड, घर पहुंच गया मामा का बुलडोजर

महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने और कुल्ला करने वाले आरोपियों की पर शिवराज सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है। थूककांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के घर बुधवार सुबह बुलडोजर पहुंच गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनWed, 19 July 2023 09:38 AM
share Share

महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने और कुल्ला करने वाले आरोपियों की पर शिवराज सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है। थूककांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के घर बुधवार सुबह बुलडोजर पहुंच गया। बुलडोजर चलाए जाने से पहले बढ़ोल बजाकर मुनादी कराई गई। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग समेत तीन युवकों को पकड़ा है।

टंकी चौराहे पर स्थित आरोपी अदनान के घर से ही थूक फेंका गया था। घटना में उसका सगा भाई और एक अन्य किशोर शामिल था, जिसका घर जीवाजी गंज में है। ऐक्शन से पहले पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। ढोल की मुनादी के बाद इलाके में बुलडोजर गरजने लगे। मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया सीएससी ओम प्रकाश मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सोमवार को महाकाल का जुलूस निकला था। इस दौरान कुछ मुस्लिम लड़कों ने एक मकान की बालकनी से भक्तों पर कुल्ला किया और थूक फेंका। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने खाराकुआं पुलिस थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। भूरिया के अनुसार, घटना के संबंध में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें