रेप कर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर 3 साल तक किया दुष्कर्म; अब पुलिस कर रही तलाश
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आदिवासी युवती से दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने दोस्ती करने के बाद शारीरिक संबंध बनाए। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने 3 साल तक युवती का शोषण किया।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आदिवासी युवती से दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। एक युवक शादी का झांसा देकर 3 साल तक युवती का रेप करता रहा। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना ली और ब्लैकमेल करने लगा।
युवती ने आरोप लगाया है कि दोस्ती करने के बाद युवक ने अपने घर बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवक ने युवती के अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर धमकाया। युवती ने पुलिस में शिकायत की तो युवक फरार हो गया। युवती की बाइक शो रूम पर युवक से दोस्ती हुई। उसके बाद दोनों का मिलना जुलना जारी हो गया। इस दौरान युवक युवती को छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के होटलो में ले गया और दुष्कर्म किया।
शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में बाइक के शोरूम पर कार्य करने वाली 26 साल की एक दलित आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने लिखित शिकायत में बताया कि वह एक बाइक शो रूम में काम करती थी। आरोपी का वहां आना जाना रहता था। युवती की युवक सौरभ उर्फ रवि तिवारी दोस्ती हो गई।
11 नवंबर 2021 को आरोपी उसे अपने घर ले गया। वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाने के बाद वापस घर छोड़ दिया। इस दौरान युवक ने वीडियो भी बना लिया। उसके बाद आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी और शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान आरोपी जबलपुर, सागर, भोपाल और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की होटल में घूमने के बहाने लेकर गया और दुष्कर्म किया।
बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आदिवासी युवती ने बुढ़ार थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि सौरभ उर्फ रवि तिवारी निवासी ब्लॉक कालोनी बुढ़ार शादी का झांसा देकर वर्ष 2021 से जबरन ब्लैकमेल और धमकाते हुए शारीरिक संबंध बना रहा है। आदिवासी युवती की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 376, 376 (2) एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट: विजेन्द्र यादव