फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशमोहब्बत की दुकान है या धमकी की, कमलनाथ ने अधिकारियों को दी चेतावनी तो भड़की BJP

मोहब्बत की दुकान है या धमकी की, कमलनाथ ने अधिकारियों को दी चेतावनी तो भड़की BJP

बीजेपी ने कमलनाथ के बयान को अहंकार से भरा हुआ बताया और कहा कि अगर सत्ता में रहे बिना वो ऐसा बयान दे सकते हैं तो सत्ता में रहकर क्या करेंगे। इसी के साथ चुनाव आयोग से इस पर एक्शन लेने की मांग भी की है।

मोहब्बत की दुकान है या धमकी की, कमलनाथ ने अधिकारियों को दी चेतावनी तो भड़की BJP
Aditi Sharmaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 02:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने हाल ही में निवाड़ी जिले के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी सरकार आई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस को धमकी की दुकान बताया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, बीजेपी मोहब्बत की दुकान है या धमकी की दुकान।

उन्होंने कहा, ये पहली बार नहीं है जब कमलनाथ ने इस तरह अधिकारियों को धमकी दी हो। इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी में कितना अहंकार है। पूनावाला ने आगे कहा, अब सत्ता में रहे बिना वो ऐसा बयान दे सकते हैं जो सोचिए सत्ता में आने के बाद क्या करेंगे। चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए।

कमलनाथ ने अधिकारियों को क्यों दी चेतावनी?

कमलनाथ ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए निवाड़ी जिले के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो लोग अगले पांच सालों को ध्यान में रखते हुए काम करें क्योंकि अगले पांच साल कांग्रेस सत्ता में रहेगी। कमलनाथ का ये बयान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उन शिकायत के बाद आया जिसमें उन्होंने कह था कि प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है।

क्या था कमलनाथ का बयान?

कमलनाथ ने कहा, मुझे सुनने को मिला कि पुलिस प्रशासन और अन्य लोग क्या कर रहे हैं और यह चिंता का विषय है। ध्यान से सुनो एक नया दिन आएगा। आप (लोग) और मैं तय करेंगे कि उनसे कैसे निपटना है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। छह दिन बचे हैं, अधिकारी जो चाहें करें लेकिन याद रखें कि आपको आगे पांच साल बिताने हैं।

 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अहंकारी कहा था।  मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट किया, उनके अहंकार को देखो! न तो उन्होंने चुनाव जीता है और न ही वे जीतेंगे, लेकिन उनके लिए राजनीति केवल सत्ता हथियाने के बारे में है। इस बीच, बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कमल नाथ ने कहा,"वे हर चीज की नकल करते हैं। उनके पास अपना कोई दृष्टिकोण नहीं है। वे सिर्फ वही करते हैं जो कांग्रेस कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें