MP BJP Candidate List: मध्य प्रदेश में BJP ने 92 उम्मीदवारों का किया ऐलान, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सस्पेंस खत्म
BJP Candidate List: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 92 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा इससे पहले च4र लिस्ट जारी कर चुकी थी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 92 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 5वीं सूची में किसी सांसद या केंद्रीय मंत्री का नाम नहीं है, जिस तरह भाजपा ने दूसरी लिस्ट में चौंकाया था। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है, जिन्हें ग्वालियर की किसी सीट से उतारे जाने की अटकलें थीं। वहीं, इंदौर-1 विधानसभा सीट से मैदान में उतारे गए वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का टिकट कट गया है।
भाजपा ने विजयपुर से बाबूलाल मेवरा, जौरा से सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार, अम्बाह (एसी) से कमलेश जाटव, भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह, मेहगांव से राकेश शुक्ला, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह को उम्मीदवार बनाया है। ग्वालियर दक्षण से नारायण सिंह कुशवाह पर भरोसा जताया गया है तो भांडेर (एसी) सीट से धनश्याम पिरोनिया, पोहरी से सुरेश राठखेड़ा धाकड़, शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन, कोलारस से महेंद्र यादव, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने अशोक नगर (एससी) जजपाल सिंह, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, बीना (एससी) महेश राय, टीकमगढ़ से राकेश गिरि, जतारा (एसपी) से हरिशंकर खटीक, पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव, निवाड़ी से अनिल जैन, चंदला से दिलीप अहिरवार, बिजावर से राजेश शुक्ला, दमोह से जयंत मलैया, जबेरा से धर्मेंद्र सिंह लोधी, हट्टा से उमा खटीक, पवई से प्रह्लाद लोधी, रैगांव से प्रतिमा बागरी, नागौद से नागेंद्र सिंह, अमरपाटन से रामखेलावन पटेल, सेमरिया से केपी त्रिपाठी, त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी, मनगवां से नरेंद्र प्रजापति, गुढ़ से नागेंद्र सिंह, चित्रांगी से राधा सिंह, सिंगरौली से रामनिवास शाह को टिकट दिया है।
देवसर से राजेंद्र मेश्राम, धौहानी से कुंवर सिंह टेका, ब्योहारी से शरद जुगलाल कोल, बांधवगढ़ से शिवनारायण सिंह, बोहरीबंद से प्रणय प्रभात पांडे, जबलपुर उत्तर से अभिलाष पांडे, सिहोर से संतोष बरबडे, मंडला से संपतिया उईके, बालाघाट से मौसम बिसेन, वारासिवनी से प्रदीप जयसवाल, केवलारी से राकेश पाल सिंह, लखनादौन से विजय उईके, तेंदूखेड़ा से विश्वसनाथ सिंह, चुराई से लखन वर्मा, बेतुल से हेमंत विजय खंडेलवाल, टिमरनी से संजय शाह, सिवनी-मालवा से प्रेमशंकर वर्मा, होशंगाबाद से सीतासरन शर्मा, पिपरिया से ठाकुर दास नागवंशी, भोजपुर से सुरेंद्र पटवा को मैदान में उतारा गया है।
बासोदा से हरिसिंह रघुवंशी, कुरवाई से हरीसिंह सप्रे, शमशाबाद से सूर्य प्रकाश मीणा, भोपाल दक्षिण पश्चिम से भगवान दास सबनानी, आष्टा से गोपाल सिंह, नरसिंहगढ़ से मोहन शर्मा, व्यावरा से नारायण सिंह पवार, राजगढ़ से अमर सिंह यादव, सारंगपुर से गोतम टेटवाल, सुसनेर से विक्रम सिंह राणा, शुजालपुर से इंदर सिंह परमार, कालापीपल से घनश्याम चंद्रवंसी, बागली से मुरली भंवरा, मंधाता से नारायण पटेल, खंडवा से कंचन मुकेश तन्वे, पंधाना से छाया मोरे, नेपानगर से मंजू राजेंद्र दादू, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, बड़वाह से सचिन बिड़ला, खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार को टिकट दिया गया है।
भघवानपुरा से चंद्र सिंह वाम्कले, सेंधवा से अंतर सिंह आर्य, जोट से विशाल रावत, सरदारपुर से वेल सिंह भूरिया पर भोरासा जताया गया है। मनावर से शिवराम कन्नौज, धार से नीना विक्रम वर्मा, इंदौर-3 से राकेश गोलू शुक्ला, इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया, डॉ. अम्बेडकर नगर महू से उषा ठाकुर, महिदपुर से बहादुर सिंह चौहान, उज्जैन उत्तर से अनिल कालूहेडा, बड़नगर से जितेंद्र पंड्या, रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल डावर, जावरा से राजेंद्र पांडेय, अलॉट से चिंतामणि मालवीय, गरोठ से चंन्दरसिंह सिसोदिया, मानसा से अनिरुद्ध मारू, नीमच से दिलीप सिंह परिहार को टिकट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।