मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के नेता की महिला ने की चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल हुआ
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की लोगों ने पिटाई कर दी। महिला ने भी इन नेताजी की चप्पल से पिटाई की है। इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हुआ है लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस के...

इस खबर को सुनें
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की लोगों ने पिटाई कर दी। महिला ने भी इन नेताजी की चप्पल से पिटाई की है। इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हुआ है लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस के पास कोई शिकायत करने वाला नहीं पहुंचा है। इस कारण अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
बताया जाता है कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित मुलतानपुरा में बसपा के एक नेताजी की कुछ लोगों द्वारा भीड़ भरे क्षेत्र में पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। एक महिला ने भी उनकी चप्पस पिटाई की। इस घटना में एक महिला को भी कुछ महिलाएं पीट रही हैं और वायरल वीडियो में बाल पकड़कर महिला की तीन महिलाएं पिटाई करती दिखाई दे रही हैं। जहां नेताजी की पिटाई हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस महिला की भी पिटाई की जा रही है। इस घटना के वीडियो तो वायरल हो गए हैं लेकिन अब तक पुलिस में कोई शिकायत करने नहीं पहुंचा है।
एसपी ने कहा कि कोई शिकायतकर्ता नहीं आया
एसपी राजगढ़ प्रदीप शर्मा ने लाइव हिंदुस्तान से चर्चा में बताया कि पुलिस के पास ऐसी किसी घटना का कोई शिकायतकर्ता नहीं आया है। वहीं, बताया जाता है कि यह मामला पारिवारिक झगड़े का है। नेताजी और महिला की पिटाई करने वाले आपस में रिश्तेदार हैं जो कार्यक्रम में आमंत्रण के दौरान बुलाए जाने पर झगड़े थे। मामला बढ़ जाने पर उनके बीच मारपीट हो गई जिसमें चप्पल से नेताजी की पिटाई कर दी गई।
