बाबा कालीचरण का विवादित बयान, कहा-बिना थूके कुछ नहीं बेचते मुसलमान; सभी मुख्यमंत्रियों से एक डिमांड
बाबा कालीचरण ने मध्य प्रदेश में विवादित बयान दिया है। कालीचरण का कहना है कि मुसलमान बिना थूके कुछ भी नहीं बेचते हैं। इस दौरान कालीचरणण ने मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान भी किया है।
3 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर विवादित बयान देने के बाद कालीचरण महराज एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कालीचरण ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले आदेश को सही करार देते हुए कहा कि इसकी पहल देश के सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी।
मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का समर्थन करते हुए कालीचरण ने कहा कि कोरोना काल में ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसलिए मुसलमान की दुकानों पर उनका नाम लिखना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिससे हिंदू वहां पर न जाएं। उन्होंने कहा कि यह 'थूक जिहाद' है और मुस्लिम बिना थूके कुछ नहीं बेचते। इस दौरान कालीचरण ने कहा कि मुसलमानों की परंपरा है कि वे बिना थूके कुछ खिलाते-पिलाते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म और पवित्रता को बचाने के लिए हिन्दू मुसलमानो की दुकानों से कुछ ना खरीदे
रतलाम जिले में गौमाता और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति ने 108 महादेव मंदिर पूजन संकल्प यात्रा करवाई गई थी। इस आयोजन के पूरा होने पर 108 पार्थिव शिवलिंगों के रुद्राभिषेक के साथ पूर्णाहुति कार्यक्रम हुआ। इसी में शामिल होने कालीचरण पहुंचे थे। इस दौरान कालीचरण महाराज ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने जो पहल की है। वह पूरे भारतवर्ष में सभी राजाओं (मुख्यमंत्री) को करनी चाहिए। उनका कहना है कि राजाओं को ऐसे आदेश निकालना चाहिए, जिससे हिंदुओं की धर्म आस्था सुरक्षित रह सके और हिंदुओं की पवित्रता सुरक्षित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी हिंदुओं से आह्वान करता हूं कि वह मुसलमानों की दुकानों से कुछ भी खरीद कर ना खाएं, क्योंकि उनकी परंपरा है कि वह बिना थूक के कुछ भी बेचते नहीं हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हिंदुओं को अपनी सुरक्षा स्वयं ही करनी चाहिए।
कालीचरण महाराज ने कहा की अगर किसी दुकान पर नेम प्लेट नहीं दिखती है दुकानों पर लगाया गए क्यूआर कोड को स्कैन करें, इससे उस पर दुकान संचालक का नाम आ जायेगा। क्योंकि क्यूआर कोड बैंक जारी करता है और जिसका बैंक में खाता होता है उसका नाम उस पर आता है। अभी के समय हिंदुओं में जो सबसे बड़ी विकृति है वह सड़ा हुआ जातिवाद और सड़ा हुआ वर्णवाद। यह खत्म हो गए तो हिंदू धर्म ध्वज के नीचे एकजुट हो गए अगर हिंदू ध्वज के नीचे एकजुट होता है, तो ही हम हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व पर देव संस्कृति का दिग्विजय कर सकते हैं।
'लव जिहाद' मे तंत्र क्रिया का सहारा लेते है मुस्लिम- कालीचरण
'लव जिहाद' के प्रश्न पर कहा कालीचरण महाराज ने कहा की मुस्लिम लव जिहाद के अधिकांश मामले तंत्र क्रिया के जरिये किये जाते है। इससे बचने के लिए हिन्दुओं को सतर्क रहना चाहिए। 'लव जिहाद' की शिकार को सूअर का दांत घिस कर पानी में पीला देना चाहिए ताकि तंत्र क्रिया और वशीकरण का असर खत्म हो जायेगा। मुझ पर 40 से 50 केस हैं, लेकिन मुझे डर नहीं है। सच बोलने की सजा जेल है तो मंजूर है। मृत्यु है, तो भी मंजूर है।
कौन हैं कालीचरण महराज
कालीचरण महाराज महाराष्ट्र के अकोला के शिवाजी नगर के रहने वाले हैं। वो भावसार समाज से आते हैं और उनका असली नाम अभिजीत धनंजय सराग है। कालीचरण महाराज ने 2017 में हुए अकोला नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि, इस चुनाव में कालीचरण महराज की हार हुई थी। 2019 के विधानसभा चुनाव में अकोला पश्चिम सीट से उनके उम्मीदवार को लेकर बड़ी चर्चा थी लेकिन उस दौरान उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा।
रिपोर्ट:विजेंद्र यादव
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।