अपने घर बुलाकर चाय पिलाएं, पार्टी ऑफिस नहीं; विजयवर्गीय का स्वागत करने वाले कांग्रेस नेताओं से मांगा जवाब
कांग्रेस कार्यालय में कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत करने वाले नेताओं को पार्टी ने नोटिस जारी किया है। अब मुकेश नायक ने पार्टी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि वे अपने घर बुलाकर चाय पिला दें।
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस दफ्तर में गुलाब जामुन खिलाना और उनका स्वागत करना दो नेताओं को भारी पड़ गया है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए इंदौर इकाई के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला इकाई के अध्यक्ष सदाशिव यादव को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनसे दो दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
इस पूरे मामले को लेकर एमपी कांग्रेस नेता मुकेश नायक का कहना है कि हम शिष्टाचार के खिलाफ नहीं है। अगर आपको विजयवर्गीय को चाय पिलानी है तो अपने घर बुलाएं। इसके लिए पार्टी कार्यालय सही जगह नहीं है। यह अनुशासनहीनता है। उन्होंने कहा, 'कैलाश विजयवर्गीय ऐसे नेता हैं जिन्होंने हमारे अधिकृत उम्मीदवार को लोकसभा के चुनाव में गाड़ी में बिठाकर जिसमें वे स्वयं बैठे लेजाकर उनका पर्चा वापस करा दिया। हमारे सामने इस षड्यंत्र की टाइमिंग ऐसी रखी गई की हम कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पाए। जो लोग लोकतंत्र की हत्या करते हैं उनको कांग्रेस के कार्यालय में बुलाकर स्वागत की क्या आवश्यकता है।'
नायक ने आगे कहा, 'यह निश्चित रूप से अनुशासनहीनता है। हम शिष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं। अगर उन्हें सौजन्यता करनी है तो अफने घर बुला लें, वहां चाय पिला दें। कांग्रेस का कार्यालय इन गतिविधियों के लिए उचित स्थान नहीं है। उन्हें नोटिस दिया गया है। नोटिस का दवाब देने तक उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया है। जब वो जवाब देंगे, उनका जवाब क्या आता है इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। हमें उनके जवाब की प्रतीक्षा है।'
क्या है मामला
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ से आयोजित पौधारोपण अभियान में शामिल होने का न्योता देने 12 जुलाई को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय गए थे। यहां कांग्रेस नेताओं को उनकी जमकर आवभगत करते देखा गया था। इस दौरान चाय-नाश्ते के वक्त कांग्रेस नेताओं ने विजयवर्गीय के साथ खूब ठहाके भी लगाए थे। मामले के तूल पकड़ने पर कांग्रेस ने शहर इकाई के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला इकाई के अध्यक्ष सदाशिव यादव को पार्टी संगठन की ओर से नोटिस जारी किया। जिसका उन्हें सात दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।