कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' में आक्रोश, कार्यकर्ता भिड़े, महिला नेत्री से बदसलूकी; VIDEO वायरल
उज्जैन के बड़नगर विधानसभा में कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' के दौरान आक्रोश नजर आया। कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही एक दूसरे से उलझते नजर आए। एक महिला नेत्री ने बदसलूकी के आरोप भी लगाए हैं।

मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। हालांकि कांग्रेस को अपने ही कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ नेताओं के सामने ही कार्यकर्त्ता एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। उज्जैन के बड़नगर विधानसभा में जनआक्रोश यात्रा के दौरान गुटबाजी के चलते नेताओं के सामने ही कार्यकर्ता एक दूसरे से भीड़ गए। इस दौरान प्रदेश महासचिव कांग्रेस नेत्री को मंच पर जाने से भी रोका गया। नेत्री आरोप लगाया कि विधायक के समर्थकों ने उन्हें गालियां दी। बाद में वह कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। विवाद का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है।
साफ नजर आई गुटबाजी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़नगर विधानसभा में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में जमकर हंगामा हुआ। यात्रा में स्थानीय गुटबाजी खुलकर सामने आई। जन आक्रोश यात्रा बड़नगर विधानसभा के भाटपचलाना से शुरू की गई। शाम को यात्रा ने बड़नगर में प्रवेश किया जहां कांग्रेस नेताओं ने अपने अलग अलग लगे मंच से पूर्व मंत्री पटवारी का माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा में कांग्रेस की गुटबाजी हावी नजर आ रही थी।
कांग्रेस नेत्री को मंच उतारा
जन आक्रोश यात्रा में प्रदेश की महासचिव नेत्री को मंच पर जाने से रोकने पर हंगामा हो गया। जीतू पटवारी और नागदा विधायक दिलीप गुर्जर ने नेत्री की शिकायत के बाद उन्हें मंच पर बुलाया। आरोप लगे कि विधायक के रिश्तेदार और पुत्र ने अश्लील फब्तियां कसी जिससे वह परेशान होकर में कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। कार्यक्रम में हुए विवाद को लेकर पुलिस थाने में विधायक के बेटे और भाई के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है।
कांग्रेस नेत्री का आरोप
कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया कि विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल, शिवम मोरवाल और भाई इन्दर मोरवाल के साथ उनके समर्थकों ने अश्लील हरकतें की और गंदी गालियां दी। कांग्रेस नेत्री रैली के दौरान रथ पर सवार थीं। उन्होंने कहा- मैं प्रदेश महासचिव और उज्जैन की प्रभारी होने के नाते कार्यक्रम के मंच पर जा रही थी लेकिन मुझे विधायक के बेटे भाई और अन्य लोगों ने रोक कर गंदी गालियां दी। इन सब से परेशान होकर मैं मंच के पास आकर खड़ी हो गई, जहां विधायक का भाई इन्दर मोरवाल आ गया और उसने मुझे अपशब्द कहते हुए सभा से बाहर निकलने की धमकी दी।
यह है मामला?
दरअसल, कांग्रेस नेत्री और विधायक पुत्र के बीच पूर्व का विवाद है। कांग्रेस नेत्री ने बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मोरवाल के खिलाफ नशीला प्रदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। मामले में इंदौर पुलिस ने करण मोरवाल के छोटे भाई शिवम को इंदौर के महिला थाने लाकर पूछताछ की थी। इसके बाद करण मोरवाल को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी 6 महीने से ज्यादा समय तक फरार था, जिसके चलते पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी।
(इनपुट- बिजेंद्र यादव)
