MP में बनी BJP की सरकार तो फ्री में कराएंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन, अमित शाह ने किया वादा
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। दोनों ही पार्टियां यहां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का चुनाव प्रचार चरम पर है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुना जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर राज्य में बीजेपी सरकार बनी तो अयोध्या में रामलला के मुफ्त में दर्शन कराने में मदद करेगी। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर के निर्माण कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया।
अमित शाह गुना के राघौगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वादा किया अगर मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो भाजपा भगवान राम लला के दर्शन का खर्च वहन करेगी। अमित शाह ने कहा, आप 3 दिसंबर को बीजेपी की सरकार बनाएं, बीजेपी की मध्य प्रदेश सरकार आपको मुफ्त में भगवान रामलला के दर्शन कराने में मदद करेगी। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
कांग्रेस पर बोला हमला
गृह मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर मंदिर के निर्माण को 'रोकने' और भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हमारे तीर्थ स्थलों और भारतीय संस्कृति का अपमान किया है। नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, बाबा महाकाल का लोक बनाया और सोमनाथ मंदिर सोने का बनाया जा रहा है। पीएम ने बद्रीनाथ धाम और केदार धाम को भी पुनर्जीवित किया।
अमित शाह कहा कि रामलला 550 सालों तक अपमानित अवस्था में थे। कांग्रेस पार्टी 70 साल तक राम मंदिर को लटकाती रही, भटकाती रही और टालती रही। 550 साल तक रामलला अपमानित अवस्था में थे। आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने राम मंदिर का भूमि पूजन किया और आज राम मंदिर बन रहा है।
'एमपी में तीन बार मनाई जाएगी दिवाली'
अमित शाह ने कहा कि राज्य आने वाले महीनों में तीन बार दिवाली मनाने के लिए तैयार है। पहली दिवाली के दिन, जो रविवार को थी, दूसरी 3 दिसंबर को यानी चुनाव परिणामों के दिन, और तीसरी अगले साल जनवरी में जब अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।
