फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 535 नए मामले, 36 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 535 नए मामले, 36 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,86,302 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों...

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 535 नए मामले, 36 और लोगों की मौत
एजेंसी,भोपालTue, 08 Jun 2021 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,86,302 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 36 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,405 हो गई है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से छह जिलों- कटनी, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, अलीराजपुर एवं भिण्ड में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 179 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 124 एवं जबलपुर में 46 नये मामले आए। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,86,302 संक्रमितों में से अब तक 7,69,914 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 7,983 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 1,376 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें