फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 326 नए मामले, 10 और की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 326 नए मामले, 10 और की मौत

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 14930 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों...

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 326 नए मामले, 10 और की मौत
एजेंसी,भोपालSun, 05 Jul 2020 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 14930 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 608 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में तीन और धार, सागर एवं हरदा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 244 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 71, भोपाल में 109, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 15, सागर में 22, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में सात लोगों की मौत हुई है। 

बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 14,930 संक्रमितों में से अब तक 11,411 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और केवल 2,911 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 64 नए मामले ग्वालियर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 61, मुरैना में 36 एवं इंदौर में 23 नए मामले आए।

उन्होंने कहा कि रविवार को 177 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आये हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1062 निषिद्ध क्षेत्र हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें