MP में 3 आदिवासियों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, इलाके में तनाव; भारी फोर्स तैनात
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में तीन आदिवासियों की लाठी और डंडों से पीटकर मार डारा गया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के सिमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन आदिवासियों की लाठी-डंडों से पिटाई करके हत्या कर दी गई। आदिवासियों की हत्या के बाद तनाव इतना बढ़ गया कि प्रशासन ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण टोना-टोटका का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है। इस घटना के बाद पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मॉब लिंचिंग से इनकार किया है। प्रशासन द्वारा हत्या के पीछे एक आशंका भी नजर आई है। आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
घटना देर रात की है। पुलिस को इस मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर भारी फोर्स मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उनको पोस्टमार्टम के लिए सिमरिया भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने मॉब लिंचिंग या टोना-टोटका जैसी आशंकाओं से इनकार किया है। पुलिस ने इस घटना में पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की आशंका जताई है।
पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतगर्त काढ़ना गांव में जिन तीन आदिवासियों की हत्या हुई उनमें अर्जुन सिंह , धूप सिंह, गोविंद सिंह का नाम शामिल है। हत्या के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन पुलिस ने मामले को पुरानी रंजिश बताया है। पन्ना पुलिस एएसपी आरती सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों की हत्या सिर में भारी लाठी और डंडे की चोट मारकर की गई प्रतीत हो रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले के दो आरोपी तिलक सिंह और ज्ञान सिंह हैं। इसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।