फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 274 नए मामले, 18 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 274 नए मामले, 18 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,183 तक पहुंच गई। प्रदेश में साढ़े तीन...

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 274 नए मामले, 18 लोगों की मौत
एजेंसी,भोपालSun, 13 Jun 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,183 तक पहुंच गई। प्रदेश में साढ़े तीन महीने से अधिक समय बाद संक्रमण के 300 से कम नए मामले सामने आए हैं। 23 फरवरी को प्रदेश में 248 नए मामले आए थे, जबकि 24 फरवरी से 12 जून तक 300 से अधिक नए मामले आए।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,552 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 18 जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया। 

प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 82 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 88 एवं जबलपुर में 18 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,88,183 संक्रमितों में से अब तक 7,75,380 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 4,251 मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को कोविड-19 के 780 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें