फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 110 नए मामले, 30 और लोगों की

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 110 नए मामले, 30 और लोगों की

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 110 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,174 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से...

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 110 नए मामले, 30 और लोगों की
एजेंसी,भोपालSat, 19 Jun 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 110 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,174 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,737 हो गयी है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 23 में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का एक भी नया मरीज नहीं पाया गया।

उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 21 नये मामले इंदौर में और 21 नये मामले भोपाल में सामने आये। अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक 7,77,995 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 2,442 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 365 रोगी स्वस्थ हुए।

फर्जी तरीके से बनाया वैक्सीनेशन सेंटर
राज्य के सतना में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने निजी अस्पताल के नाम पर फर्जी तरीके से कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित कर मुंबई की एक हाउसिंग सोसाइटी के रहवासियों को ठगने के आरोप में एक युवक को ट्रेन से गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें