शादी बाद मिल ना पाएंगे, क्या करें? डेढ़ साल के प्यार में कैसे पागल हो गई थी सोनम
Sonam Killed Raja Raghuvanshi: राज कुशवाह से डेढ़ साल की मोहब्बत में सोनम इस कदर पागल हो गई थी कि पूरी वारदात को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दे दिया। वारदात की साजिश के पीछे राज कुशवाह था...

मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी। मेघालय पुलिस का कहना है कि राजा की पत्नी सोनम ने भाड़े के हत्यारे बुला कर अपने पति की हत्या कराई थी। सूत्रों की मानें तो राज कुशवाह से डेढ़ साल की मोहब्बत में सोनम इस कदर पागल हो गई थी कि पूरी वारदात को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दे दिया। वारदात की साजिश के पीछे राज कुशवाह था जिसने सोनम को इस कदर अपने जाल में फंसाया कि वह उससे निकल ना सकी।
ऐसे सोनम को अपने चंगुल में फांसता गया राज
सूत्रों ने बताया कि राज कुशवाह सोनम को भावनात्मक रूप से अपने वश में कर लिया था। वह सोनम से लगातार भावुक बातें करता था। सूत्रों ने बताया कि उसने सोनम से बातचीत में कहा कि शादी के बाद वह उससे किसी प्रकार से बात नहीं कर पाएगा और उससे मिल भी नहीं पाएगा। सोनम राज की इन्हीं चिकनी चुपड़ी बातों में आ गई। उसने कहा था कि यदि तुम मुझसे मिल नहीं पाओगे तो राजा को ही हम रास्ते से हटा देते हैं।
साजिश के तहत हत्याकांड को दिया अंजाम
सूत्रों ने बताया कि इस तरह से राजा रघुवंशी की मर्डर स्क्रिप्ट लिखी गई और राज कुशवाह और सोनम हत्या की प्लानिंग में जुट गए थे। राज और सोनम ने इस पूरी प्लानिंग को अंजाम दिया। सूत्र बताते हैं कि राज कुशवाह डेढ़ साल पहले ही सोनम की फैक्ट्री में काम करने आया था। दोनों की बातें इतनी बढ़ीं कि एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे। इस बीच राजा और सोनम की शादी फिक्स हो गई तो राज कुशवाह पूरी तरह से पागल हो गया। राज कुशवाह ने सोनम को भावनात्मक रूप से इस कदर अपने वश में कर लिया कि उसे राज में ही सबकुछ नजर आने लगा।
ऐसे हुआ राजा को रास्ते से हटाने का फैसला
सूत्रों ने बताया कि राज ने कई बार कहा कि वह उसके साथ रहना चाहता है। इस पर सोनम ने कहा कि यदि ऐसा है तो शादी के बाद भी हम एक ही रहेंगे। इस पर बात आई कि तुम्हारे पति के रहते ऐसा कैसे संभव है। फिर दोनों में फैसला हुआ कि राजा को ही रास्ते से हटा देते हैं। राजा और सोनम की शादी के बाद सोनम ने ही शिलांग के लिए टिकट बुक की। वहीं राज ने सोनम को एक नया मोबाइल और नई सिम दिया।
इंदौर से निकलेंगे किलर
राज ने सोनम से कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या की फुल प्रुफ प्लानिंग बन गई है। तीन लोग उसकी हत्या करने के लिए इंदौर से निकलेंगे। सूत्रों ने बताया कि राज ने कहा कि ये तीनों ही उसके पुराने दोस्त हैं। राज और सोनम की ओर से तीनों दोस्तों को 40 से 50 हजार रुपए खर्च के लिए दिए थे। इंदौर से निकलते वक्त तीनों ट्रेन से पहले कोलकाता होते हुए कामाख्या देवी गए। फिर शिलांग पहुंचे थे।
राज के मोबाइल और नई सिम से वारदात को अंजाम
सूत्रों ने बताया कि सोनम राज के दिए मोबाइल और नई सिम से तीनों से अपनी लोकेशन और डिटेल शेयर करती थी। घटना वाले दिन जब राजा और सोनम गाड़ी लेकर डबल डेकर ब्रिज के लिए घूमने जा रहे थे, इसी दौरान तीनों आरोपी विक्की, आकाश और एक उनके अन्य साथी आनंद भी डबल डेकर ब्रिज पर दो पहिया वाहन से निकले।
पीछे से किया था वार
सूत्रों ने बताया कि सभी एक दूसरे से एक जगह मिले। इसके बाद मौका देखकर राज पर पीछे से हमला कर तीनों ने उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने राजा रघुवंशी की लाश को एक खाई में फेंक दिया और फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आकाश और विक्की इंदौर आ गए। वहीं आनंद एमपी के बीना निकल गया था।
राज का इंदौर में रहने का फैसला
गौर करने वाली बात यह कि पूरी वारदात के दौरान राज कुशवाह ने इंदौर में ही रहने का फैसला किया। वह इंदौर में राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार तक में शरीक हुआ जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मीडिया में चल रही खबरों से खौफजदा थे आरोपी
सूत्रों की माने तो इंदौर आने के बाद आकाश राज और विक्की जब भी मिलते थे तो घटना को लेकर मीडिया में चल रही खबरों से डरते थे। मीडिया में इस हत्याकांड को लेकर नई नई खबरें आने से उनको कई दिनों तक नींद नहीं आई। जब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन कॉल डिटेल समेत सभी जानकारियां जुटा लीं तो रविवार रात से छापेमारी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना शुरू हुआ। सोमवार को सुबह होते-होते सोनम रघुवंशी भी यूपी में मिल गई थी।