गन से गहने तक; सोनम रघुवंशी के 'सीक्रेट बैग' में था बहुत कुछ, क्या सब जल गया?
राजा रघुवंशी की हत्या के करीब एक महीने बाद मेघालय पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी सोनम रघुवंशी की सबूतों को मिटाने में मदद की। सोनम पर हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या का आरोप है।

राजा रघुवंशी की हत्या के करीब एक महीने बाद मेघालय पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी सोनम रघुवंशी की सबूतों को मिटाने में मदद की। सोनम पर हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या का आरोप है। सोनम और उसके कथित प्रेमी समेत अभी तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अब इंदौर के एक प्रॉपर्टी डीलर और सिक्यॉरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर ने सोनम रघुवंशी के बैग को छिपाया था, जिसे बाद में जला दिया गया है। ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सायम ने पीटीआई से कहा, 'मेघालय पुलिस की एसआईटी ने सिलोम जेम्स नाम के व्यक्ति को देवास जिले के भोनरासा टोल गेट से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे भागने की फिराक में था। वह प्रॉपर्टी डीलर है और हीरा बाग कॉलोनी की इमारत की लीज उसके पास है, जहां सोनम राजा की हत्या के बाद ररही थी और उसने अपने गहने और अन्य सामान रखे थे।' बाद में एसआईटी ने बल्ला अहीरवार नाम के एक सिक्यॉरिटी गार्ड को भी गिरफ्तार किया जो इस बिल्डिंग में तैनात था।
आरोप है कि इन लोगों ने सोनम रघुवंशी के सीक्रेट बॉक्स को यहां जला दिया। इसमें हत्या से जुड़े अहम सबूत थे। एसआईटी के एक सदस्य ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने इस बक्से में एक गन छिपाई थी। इसके अलावा गहने और लैपटॉप भी रखे थे। जहां पर बैग को जलाया गया वहां पिस्टल, लैपटॉप या अन्य किसी गहने के जले होने के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर राख के सैंपल और सबूत जुटाए हैं।
मेघालय से भागने के बाद सोनम इंदौर पहुंची थी और यहां इस फ्लैट में कई दिनों तक रुकी। वह 8 जून के गाजीपुर में सरेंडर करने से पहले यहीं थी। राज कुशवाहा सोनम रघुवंशी के पिता का कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि सोनम के उससे प्रेम संबंध थे। 11 मई को सोनम की शादी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा से हुई थी। 23 मई को दोनों हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। 2 जून को राजा की लाश गहरी खाई में मिली थी।