sonam lover raj was with raghuvanshi family after raja murder कत्ल की बात दिल में दबाए राज पोछता रहा सबके आंसू, बड़ा शातिर है सोनम का आशिक, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़sonam lover raj was with raghuvanshi family after raja murder

कत्ल की बात दिल में दबाए राज पोछता रहा सबके आंसू, बड़ा शातिर है सोनम का आशिक

शादी के महज 15 दिन के भीतर पति की कत्ल कराने के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी का आशिक राज भी बेहद शातिर निकला।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरTue, 10 June 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
कत्ल की बात दिल में दबाए राज पोछता रहा सबके आंसू, बड़ा शातिर है सोनम का आशिक

शादी के महज 15 दिन के भीतर पति की कत्ल कराने के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी का आशिक राज भी बेहद शातिर निकला। आरोप है कि राज ने सोनम के साथ मिलकर ना सिर्फ पूरी साजिश रची बल्कि अपने दोस्तों के हाथों राजा का कत्ल भी कराया। सोनम के लिए नए फोन और सिम की व्यवस्था हो या हत्यारों को शिलॉन्ग भेजने का इंतजाम, सबकुछ राज ने ही किया था। वह खुद इंदौर में रहा और यहां से मास्टरमाइंड की तरह सबको गाइड करता रहा। राजा की लाश मिलने के बाद वह सोनम के परिजनों के आंसू पोछता रहा।

राज कुशवाहा सोनम के परिवार के कारोबार में एक सहयोगी था। वह उनकी एक फैक्ट्री में बिलिंग और अकाउंट्स का काम देखता था। यहीं उसकी दोस्ती सोनम से हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई और दोनों रिश्ते में इतना आगे बढ़ चुके थे बीच में आए राजा का कत्ल करा दिया। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि राजा और सोनम के लापता होने के दौरान राज इंदौर में ही रहा और यहीं से अपनी भूमिका निभाता रहा।

ये भी पढ़ें:शादी से बर्बादी तक; सोनम-राजा और राज की 30 दिन की झकझोरने वाली पूरी कहानी

राजा के भाई विपिन ने सोनम की गिरफ्तारी और राज का नाम आने के बाद याद किया कि जब वह सोनम के भाई गोविंद के साथ शिलॉन्ग गए तो कैसे रास्ते में वह राज से बात करते रहे। विपिन ने याद किया कि गोविंद लगातार राज से संपर्क में थे और बार-बार कह रहे थे कि उनकी उपस्थिति में वह कारोबार को ढंग से चलाए। इससे पता चलता है कि राज सोनम के परिवार का काफी भरोसेमंद था।

2 जून को जब दामाद राजा की लाश मिली और बेटी लापता थी तो सोनम के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। इस दौरान राज रघुवंशी परिवार के साथ रहा। वह राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। उस दिन की तस्वीरों में दिख रहा है कि राज सोनम के पिता देवी सिंह को सहारा दे रहा है। वह उन्हें पकड़कर बार-बार सांत्वना देता और सबके आंसू पोछता रहा। उस दिन वहां मौजूद रहे लोगों का कहना है कि राज भी एक परिवार के सदस्य की तरह ही खुद को गमगीन दिखा रहा था। तब किसी ने सोचा नहीं था कि जिनके आंसू वह पोछ रहा है उन्हें रुलाने का काम भी उसी ने किया है।

ये भी पढ़ें:नेपाल भागने वाली थी सोनम ? फिर क्यों किया सरेंडर, सिर्फ रात में करती थी सफर
ये भी पढ़ें:'सोनम ने शादी के 4 दिन बाद मायके आकर रची थी पति राजा रघुवंशी के मर्डर की साजिश'
ये भी पढ़ें:सोनम ने किया किडनैपिंग का दावा, खुद को बता रही निर्दोष; बताया कैसे आई गाजीपुर
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|