Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Sisters tied Rakhi to their brothers imprisoned in Gwalior Central Jail
जेल में बंद कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, दोनों के छलके आंसू

जेल में बंद कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, दोनों के छलके आंसू

संक्षेप: ग्वालियर में शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी। सैकड़ों बहनें आसपास के शहरों से सुबह ग्वालियर की सेंट्रल जेल पहुंचीं और खुली जेल में अपने भाइयों से मिलकर मंगल तिलक किया और कलाई पर राखी बांधी।

Sat, 9 Aug 2025 06:03 PMDevendra Kasyap लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियर
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर केंद्रीय जेल में बंद कैदी भाइयों को उनकी बहनों ने राखी बांधी। सैकड़ों बहनों ने खुली जेल में अपने भाइयों से मिलकर उन्हें मंगल तिलक कर कलाई पर राखी बांधी है। सभी बहने आसपास के शहरों से सुबह ग्वालियर की सेंट्रल जेल पहुंचीं। वैसे तो राखी का शुभ मुहूर्त दोपहर 10:47 बजे के बाद का था, लेकिन सेंट्रल जेल में बिना मुहूर्त ही बहनों ने भाइयों से मिलकर राखी बांधी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बहन-भाई के छलक रहे थे आंसू

जेल में बंद भाइयों के माथे पर तिलक करते वक्त बहन-भाई, दोनों के आंसू छलक आए। जेल में बने लड्डू और राखी किट से बहन रोली चावल से तिलक किया और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया है। जेल प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था बाहर से कोई भी मिठाई, राखी या अन्य सामग्री अंदर नहीं आएगा। जेल प्रबंधन ने बंदी भाइयों को राखी बांधने वाली बहनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए खुली जेल मैदान में टेंट लगाकर रक्षाबंधन की मुलाकात कराई।

मोबाइल, नशीली पदार्थ और खान-पान सामग्री पर रोक

जेल अधीक्षक विनीत सरवईया ने बताया कि रक्षा बंधन पर इस बार बहनों को राखी के लिए जेल में आने की जेल मुख्यालय से अनुमति दी थी। बहनें जेल आकर यहां पर सजा काट रहे अपने भाइयों को तिलक कर राखी बांधी और मंगल कामना की। इस दौरान कुछ ऐसे भी दृश्य देखने को मिले, जिससे आंखें नम हो गईं।

Devendra Kasyap

लेखक के बारे में

Devendra Kasyap
देवेन्द्र कश्यप, लाइव हिंदुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर। पटना से पत्रकारिता की शुरुआत। महुआ न्यूज, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत और नवभारत टाइम्स ऑनलाइन जैसे बड़े संस्थानों में काम किया। करीब 11 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत। MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई। पटना व‍िश्‍वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर सेवा दे रहे हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|