rewa husband getting threat like meerut drum murder reached police station asks help रीवा:पत्नी ने दी मेरठ जैसा ड्रम कांड करने की धमकी,पति ने डरकर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़rewa husband getting threat like meerut drum murder reached police station asks help

रीवा:पत्नी ने दी मेरठ जैसा ड्रम कांड करने की धमकी,पति ने डरकर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

  • एक मामला रीवा जिले से सामने आया है,जहां एक पत्नी ने अपने पति को मेरठ के ड्रम कांड की तरह हत्या करने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़ित पति काफी डरा हुआ है और पुलिस में उसने मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रीवाWed, 16 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
रीवा:पत्नी ने दी मेरठ जैसा ड्रम कांड करने की धमकी,पति ने डरकर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

इन दिनों हर जगह मेरठ कांड की चर्चा है। टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर इसे लेकर खूब बातें होती हैं। इसी तरह की धमकी देने वाले मामले भी सामने आ चुके हैं। कई पत्नियां भी अपने पति को इसी तरह हत्या करने की धमकियां देती हैं,पति भी डरे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले से सामने आया है,जहां एक पत्नी ने अपने पति को मेरठ के ड्रम कांड की तरह हत्या करने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़ित पति काफी डरा हुआ है और पुलिस में उसने मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

पूरे देश को झकझोर देने वाले मेरठ के ड्रम कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान को इन दिनों कुछ महिलाएं अपना आइडल समझने लगी है और उसी की तरह अपने पति को मार डालने की धमकियां भी देती है। जिले के बसेड़ा गांव निवासी हीरालाल साकेत ने अपनी पत्नी से जान का खतरा बताते हुए अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।

हीरालाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मेरठ की चर्चित घटना की तरह उसे ‘ड्रम’ की धमकी देती है। पीड़ित के अनुसार,उसकी शादी 2015 में हुई थी उसके तीन बच्चे हैं। पत्नी कई वर्षों से ससुराल पक्ष से झगड़ा करती आ रही है, वह देर रात मोबाइल पर किसी से बात करती है और पूछने पर उल्टा विवाद करती है। जब वह किसी बात का विरोध करता है तो पत्नी उसे ड्रम की ओर इशारा कर धमकी देती है कि वही हाल कर दूंगी। वह बिना बताए मायके चली जाती है और अपनी मर्जी से लौट आती है। पत्नी की इन हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है। हीरालाल ने पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

रीवा से शादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।