Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़retired soldier rape minor girl in madhya pradesh

मां से थी जान पहचान, रिटायर्ड फौजी ने 11 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर नगर के लालबाग थाना क्षेत्र में 60 साल के एक पूर्व सैनिक द्वारा 11 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीएसएफ का पूर्व जवान होने के साथ-साथ स्थानीय बीजेपी पार्षद का भाई है।

मां से थी जान पहचान, रिटायर्ड फौजी ने 11 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार
Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, बुरहानपुरThu, 5 Sep 2024 06:31 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर नगर के लालबाग थाना क्षेत्र में 60 साल के एक पूर्व सैनिक द्वारा 11 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीएसएफ का पूर्व जवान होने के साथ-साथ स्थानीय बीजेपी पार्षद का भाई है।

पूरा मामला मंगलवार का है, जब बालिका की मां मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी। आरोपी अखिलेश शुक्ला रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी के साथ-साथ बीएसएफ का पूर्व जवान है। आरोपी की बच्ची की मां से पुरानी जान पहचान थी, जिससे उसका घर में आना जाना रहता था।

पीड़िता अपनी मां के साथ नगर के लालबाग थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी अखिलेश शुक्ला के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो की धाराओं के तहत केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जहां वह मीडिया के कैमरों से मुंह छिपाते दिखाई दिया।

इस मामले में बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मंगलवार को थाना लालबाग में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था, जिसमें पीड़ित बालिका अपनी मां साथ में थाने आई थी। एसपी ने बताया कि बालिका की मां के साथ आरोपी के घनिष्ठ संबंध थे। इस वजह से उसका उनके घर में आना-जाना था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने रात के समय बच्ची को पास के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

एसपी ने कहा कि आरोप को वेरीफाई करने के बाद मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पूर्व शासकीय कर्मचारी है। हालांकि रिटायर्ड सेना के जवान होने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें