raja raghuvanshi murder sonam family got her married in a hurry सोनम के परिजनों ने जल्दबाजी में की थी उसकी शादी; इंदौर से गाजीपुर तक साथ कौन थे दो लोग?, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़raja raghuvanshi murder sonam family got her married in a hurry

सोनम के परिजनों ने जल्दबाजी में की थी उसकी शादी; इंदौर से गाजीपुर तक साथ कौन थे दो लोग?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आया है कि इंदौर से गाजीपुर तक के सफर में सोनम के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे। यह भी दावा है कि सोनम की शादी उसके परिजनों ने जल्दबाजी में कराई थी।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरTue, 10 June 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
सोनम के परिजनों ने जल्दबाजी में की थी उसकी शादी; इंदौर से गाजीपुर तक साथ कौन थे दो लोग?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नई बात यह सामने आई है कि इंदौर से गाजीपुर तक के सफर में सोनम के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे। यह भी दावा किया जा रहा है कि सोनम की शादी उसके परिजनों ने जल्दबाजी में कराई थी। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि इस हत्याकांड में पांच से अधिक आरोपी शामिल थे। सोनम की मां को उसके कथित अवैध संबंध के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया।

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया कि सोनम दो लोगों के साथ यूपी के गाजीपुर बस से पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जब सोनम ने सरेंडर किया तो उसने अपने भाई को फोन किया था। उसने अपने भाई को बताया था कि उसको कोई गाजीपुर में छोड़ गया है। उसका कहना था कि वह उन लोगों को नहीं जानती है। सवाल यह कि वह उन दो लोगों को कैसे नहीं जानती थी? विपिन ने यह भी दावा किया कि इस हत्याकांड में पांच से ज्यादा लोग शामिल थे।

ऐसे में पुलिस के लिए भी जांच का विषय यह है कि आखिर वो कौन दो लोग थे जिनके साथ सोनम गाजीपुर पहुंची थी। विपिन रघुवंशी ने कहा कि यदि राज कुशवाह निर्दोष होता तो सोनम से घंटों बात नहीं करता। सोनम राज कुशवाह के होम सिटी में पाई गई थी। शायद सोनम ने राज के घर में शरण ली थी। राजा की हत्या से लेकर उसकी लाश मिलने तक सोनम राज से घंटों बात करती रही। हमने शादी से पहले सोनम के परिवार का बैकग्राउंड जांचा था लेकिन बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सोनम ऐसी निकलेगी।

विपिन रघुवंशी ने कहा कि ऐसा लगता है कि सोनम की मां ने सारी बातें छिपाईं। यदि सोनम के पिता और भाई को राज के बारे में पता होता तो वे उसे फैक्ट्री से निकाल देते। हालांकि विपिन ने एक गंभीर खुलासा यह भी किया कि सोनम के परिवार ने उसकी जल्दबाजी में शादी कराई। सनद रहे सोनम ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसको नशीला पदार्थ खिलाकर गाजीपुर लाया गया था। उसने यह भी दावा किया कि उसके पति की हत्या गहनों के लिए की गई थी।

(हिन्दुस्तान टाइम्स के इनपुट पर आधारित)

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|