Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Raja Raghuvanshi murder case: Sonam and Raj Kushwaha including all 5 accused sought bail
राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम और राज कुशवाह समेत जेल में बंद सभी 5 आरोपियों ने मांगी जमानत

राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम और राज कुशवाह समेत जेल में बंद सभी 5 आरोपियों ने मांगी जमानत

संक्षेप: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों ने अदालत में जमानत की अर्जी दायर की हैं। आरोपियों सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, आनंद, आकाश, विशाल ने मेघालय के सोहरा उप प्रभाग के प्रथम क्षेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने एक आवेदन प्रस्तुत कर जमानत देने की गुहार लगाई है।

Sat, 13 Sep 2025 09:34 AMPraveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, इंदौर
share Share
Follow Us on

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों ने अदालत में जमानत की अर्जी दायर की हैं। आरोपियों सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, आनंद, आकाश, विशाल ने मेघालय के सोहरा उप प्रभाग के प्रथम क्षेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने एक आवेदन प्रस्तुत कर जमानत देने की गुहार लगाई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं, याचिका में आरोपियों के वकील द्वारा खराब चार्जशीट व खराब विवेचना का हवाला भी दिया गया है। आरोपियों के वकील द्वारा पूरे मामले में विवेचना में गड़बड़ी का हवाला देते हुए जमानत मांगी हैं। वहीं, कोर्ट ने इस मामले में चालान पेश होने से पहले ही ग्वालियर के रहने वाले दो आरोपियों बलवीर अहिरवार और सिलोम जेम्स को जमानत दे दी थी।

इस केस में राजा की हत्या का वो कारण अब तक सामने नहीं आया है जो कि उसके परिवार सहित सभी जनाना चाहते थे। सिर्फ प्रेम के चलते इस हत्या को अंजाम देने की कहानी को कोई भी पचा नहीं प रहा है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस का कहना था कि राजा के हत्यारे घटना के बाद बहुत अधिक पछता रहे हैं। वहीं, शिलांग में उन्हें कोई वकील उनका केस लड़ने के लिए नहीं मिला। कोर्ट ने नियम अनुसार आरोपियों के लिए एक वकील की व्यवस्था भी करवा कर दी है।

दो दिन पहले ही राजा के भाई विपिन रघुवंशी शिलांग कोर्ट पहुंच गए थे । उन्होंने एसआईटी से चालान मांगा है। विपिन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने धारा और जांच में गड़बड़ी की है। षड्यंत्र में शामिल कुछ लोगों को बचाया गया है। विपिन के मुताबिक, एसआईटी ने जांच में गड़बड़ी की है। वहीं सोनम के खातों को फ्रीज नहीं किया गया है।

आरोप है राजा की उसकी पत्नी सोनम ने ईस्ट खासी हिल्स क्षेत्र शिलांग में हत्या करवाई थी। शिलांग पुलिस की एसआईटी ने इस मामले में जांच कर आरोपियों- सोनम, राज कुशवाह, आनंद, आकाश, विशाल, बलवीर अहिरवार, सिलोम जेम्स और लोकेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चालान पेश कर दिया है।

राजा रघुवंशी मर्डर केस में शव मिलने के 97 दिन बाद यानी 6 सितंबर को मेघालय पुलिस की एसआईटी ने शिलांग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित कुल 8 आरोपियों के नाम हैं।

पुलिस के अनुसार, सोनम, राज कुशवाह और तीन अन्य पर हत्या का आरोप है। ये सभी आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर सिंह पर सबूत नष्ट करने और छिपाने के आरोप लगे हैं। इन तीनों को पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिलहाल ये जमानत पर रिहा हैं।

रिपोर्ट : हेमंत

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|