राजा मर्डर; अब 13 दिन की न्यायिक हिरासत में सोनम और राज, पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड
राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को मेघालय की एक अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि शिलांग पुलिस ने इनकी रिमांड नहीं मांगी थी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को मेघालय की एक अदालत ने शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शिलांग पुलिस की ओर से इन आरोपियों की रिमांड नहीं मांगे जाने के बाद अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने उक्त जानकारी दी।
पीटीआई के मुताबिक, राजा की हत्या के सिलसिले में शनिवार को शिलांग की एक अदालत ने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि मामले की जांच कर रही SIT ने हिरासत बढ़ाने की मांग नहीं की जिससे आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वहीं राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने कहा- मेघालय पुलिस... उनकी रिमांड आठ दिन से ज्यादा नहीं बढ़ा पाई। राज ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने हत्या क्यों की। क्या वे इतने बड़े गैंगस्टर हैं, जिनसे मेघालय पुलिस उनसे डरती है? मैं नार्को-टेस्ट की मांग करते करते थक गया हूं। अगर नार्को-टेस्ट नहीं हुआ तो मैं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। अब तक हम समझ नहीं पाए कि उन्होंने राजा की हत्या क्यों की?
राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पहले भी सोनम पर आरोप लगा चुके हैं कि उसने अपनी शुरुआती आठ दिनों की हिरासत के दौरान जांचकर्ताओं को गुमराह किया है। उन्होंने इस केस में एक बड़ी पुलिस रिमांड और गहन पूछताछ की मांग की। उन्होंने सोनम के परिजनों और करीबी सहयोगियों के नार्को टेस्ट की मांग की। सचिन ने कहा कि अकेले सोनम इतनी बड़ी योजना नहीं बना सकती है। उसके करीबी लोगों से भी गहन पूछताछ की जानी चाहिए।
अभी एक दिन पहले ही राजा रघुवंशी की मां ने सोनम पर जांचकर्ताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया था। उमा रघुवंशी अपने बेटे को याद करते हुए रो पड़ीं। उनका कहना था कि सोनम और उसके दोस्तों के साथ अन्य सभी करीबियों से सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए। मेरे बेटे का क्या दोष था और उसने उसे क्यों मरवाया? जब तक मैं सोनम के मुंह से सीधे इसका जवाब नहीं सुन लेती मुझे शांति नहीं मिलेगी।
एक दिन पहले एक जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया था कि SIT सोनम का फोन और उन गहनों को तलाश कर थी जिन्हें वह राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अपने साथ ले गई थी। ये चीजें इंदौर के उस फ्लैट में नहीं मिली हैं, जहां सोनम मेघालय से लौटने के बाद कई दिन ठहरी थी। SIT ने उस टैक्सी चालक से भी पूछताछ की जिसने सोनम को इंदौर से यूपी पहुंचाया था। इंदौर में तमाम जगहों पर जांच के दौरान सोनम का भाई गोविंद कई जगहों पर दिखा था।