Raja Raghuvanshi murder case Details about all 8 accused including Sonam and Raj राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम-राज ही नहीं, ये आठ विलेन! सबके बारे में जानिए, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Raja Raghuvanshi murder case Details about all 8 accused including Sonam and Raj

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम-राज ही नहीं, ये आठ विलेन! सबके बारे में जानिए

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अब तक 8 आरोपियों की भूमिका सामने आई है, जिनमें से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Anubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरMon, 23 June 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम-राज ही नहीं, ये आठ विलेन! सबके बारे में जानिए

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। यह कहानी किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं, जहां प्यार, धोखा और साजिश का ऐसा जाल बुना गया कि एक नई-नवेली दुल्हन अपने पति की हत्या की मास्टरमाइंड निकली। मेघालय पुलिस की SIT ने इस हत्याकांड में अब तक 8 आरोपियों को चिह्नित किया है, और हर नाम के पीछे छिपी है एक चौंकाने वाली भूमिका। इस केस में इन 8 विलेन के बारे में हम बता रहे हैं।

1. सोनम रघुवंशी: साजिश की मास्टरमाइंड

राजा की नई-नवेली पत्नी, 25 साल की सोनम रघुवंशी इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही है। सोनम ने शादी के महज 12 दिन बाद, 23 मई 2025 को मेघालय के वेसॉडोंग फॉल्स में राजा की हत्या करवा दी। पुलिस के मुताबिक, सोनम का अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ अफेयर था और वह राजा से शादी नहीं करना चाहती थी। उसने सुपारी किलर्स को हायर करने से लेकर हत्या को 'सेल्फी एक्सीडेंट' दिखाने की साजिश तक रची। गाजीपुर में सरेंडर करने के बाद वह पुलिस हिरासत में है।

2. राज कुशवाह: प्रेमी से आरोपी तक

सोनम का कथित बॉयफ्रेंड, 20 साल का राज कुशवाह इस हत्याकांड का दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है। पुलिस का दावा है कि राज ने सोनम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और अपने दोस्तों को सुपारी किलर के रूप में शामिल किया। वह सोनम के भाई की कंपनी में अकाउंटेंट था और हत्या के बाद इंदौर में ही छिपा रहा। पुलिस ने उसे इंदौर से गिरफ्तार किया और उसने साजिश में अपनी भूमिका कबूल कर ली है।

3. विशाल सिंह चौहान: सुपारी किलर नंबर 1

इस हत्याकांड का पहला सुपारी किलर 22 साल का विशाल सिंह चौहान है। पुलिस के अनुसार, विशाल ने राजा के सिर पर 'दाओ' से पहला वार किया, जिससे राजा की मौत की शुरुआत हुई। इंदौर से गिरफ्तार विशाल को राज ने ही हायर किया था। वह हत्या के बाद सोनम के साथ इंदौर के एक फ्लैट में छिपा था, जिसे प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स ने किराए पर दिया था।

4. आकाश राजपूत: सुपारी किलर नंबर 2

दूसरा सुपारी किलर 19 साल का आकाश राजपूत है, जिसने हत्या के दौरान राजा के बाईं ओर से हमला किया। आकाश को भी राज कुशवाह ने अपने दोस्त के तौर पर साजिश में शामिल किया। पुलिस ने उसे इंदौर से पकड़ा। पूछताछ में आकाश ने हत्या की पूरी योजना और घटनास्थल पर अपनी भूमिका कबूल की है।

5. आनंद कुर्मी: सुपारी किलर नंबर 3

तीसरा सुपारी किलर 23 साल का आनंद कुर्मी है। आनंद राज कुशवाह का चचेरा भाई है। सागर के बीना से गिरफ्तार आनंद ने हत्या में साथ दिया और राजा के शव को खाई में फेंकने में मदद की। पुलिस के मुताबिक, आनंद को साजिश में शामिल करने के लिए राज ने उसे सिर्फ 50,000 रुपये दिए थे।

6. सिलोम जेम्स: सबूत छिपाने वाला प्रॉपर्टी डीलर

एक प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को पुलिस ने 21 जून 2025 को देवास के भोंरासा टोल गेट से गिरफ्तार किया। उसने सोनम का एक काला बैग छिपाया, जिसमें पांच लाख रुपये, एक देसी पिस्टल और राजा के गहने थे। सिलोम ने विशाल चौहान को इंदौर के देवास नाका में किराए का फ्लैट भी दिया, जहां सोनम हत्या के बाद छिपी थी।

7. बल्ला अहिरवार

सिक्योरिटी गार्ड बल्ला अहिरवार को 22 जून 2025 को अशोकनगर से गिरफ्तार किया गया। वह उस बिल्डिंग का चौकीदार था, जहां सोनम ने हत्या के बाद अपने गहने और सामान छिपाए थे। पुलिस का मानना है कि बल्ला ने सिलोम के साथ मिलकर सोनम का बैग गायब करने में मदद की, जो हत्याकांड का अहम सबूत था।

8. लोकेंद्र तोमर: रहस्यमयी किरदार

लोकेंद्र तोमर, इस हत्याकांड का आठवां और सबसे नया आरोपी है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। ग्वालियर का रहने वाला लोकेंद्र, सिलोम जेम्स के मोबाइल चैट में सामने आया, जहां उसने सोनम और राज का सामान हटाने का दबाव बनाया था। पुलिस को शक है कि लोकेंद्र ने सबूत मिटाने में मदद की और एक कार शोरूम के सीसीटीवी फुटेज डिलीट करवाने की कोशिश भी की। उसकी भूमिका अभी जांच के दायरे में है।

अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

मेघालय पुलिस की SIT ने 22 जून 2025 तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लोकेंद्र तोमर की तलाश जारी है। कोर्ट ने सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान दूसरा हथियार बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|