Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़panna madhya pradesh woman labourer finds eight diamonds goldar becomes rich
MP में रातों-रात चमक गई महिला की किस्मत, खदान में मिल गए 8 हीरे; कितनी है कीमत?

MP में रातों-रात चमक गई महिला की किस्मत, खदान में मिल गए 8 हीरे; कितनी है कीमत?

संक्षेप: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की मजदूर महिला रचना गोल्डर की किस्मत रातों-रात चमक गई, जब उन्हें खदान में खुदाई के दौरान 2.53 कैरेट वजन के आठ चमकीले हीरे मिले।

Sat, 20 Sep 2025 01:17 PMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, पीटीआई
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मजदूरी करने वाली एक महिला की रातों-रात किस्मत चमक गई। रचना गोल्डर नाम की महिला ने खदान में खुदाई करते हुए आठ चमचमाते हीरे खोज निकाले। इन हीरों की कीमत लाखों में हो सकती है।

खदान से निकले हीरे

पन्ना की मशहूर हीरा खदानों में काम करने वाली 50 वर्षीय रचना गोल्डर ने हजारा मुड्डा इलाके में अपनी मेहनत से यह अनमोल खजाना पाया। कुल 2.53 कैरेट वजन के आठ हीरे, जिनमें से छह बेहद हाई क्वालिटी के हैं, रचना की किस्मत को चमकाने के लिए काफी हैं। डायमंड एक्सपर्ट अनुपम सिंह ने बताया, 'इनमें सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है, जबकि दो हीरे हल्के रंग के हैं।'

रचना ने इन कीमती रत्नों को जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है, जहां से इन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा। अनुमान है कि ये हीरे लाखों रुपये की कीमत ला सकते हैं, जो रचना और उनके परिवार के लिए एक नई शुरुआत का रास्ता खोल सकता है।

मेहनत का मिलेगा इनाम

रचना के तीन बच्चे हैं। रचना बताती हैं कि उन्होंने हजारा मुड्डा में खनन का ठेका लिया था। रोजाना की मेहनत और लगन ने आखिरकार उन्हें यह अनमोल तोहफा दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि नीलामी से मिलने वाली रकम मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगी।’

पन्ना में खनन का काम कोई आसान नहीं। यहां एक 8 मीटर का खनन प्लॉट महज 200 रुपये सालाना में लीज पर मिलता है। हर तीन महीने में होने वाली हीरों की नीलामी में देशभर के व्यापारी हिस्सा लेते हैं। नीलामी में मिली रकम में से सरकार 12% हिस्सा (11% रॉयल्टी और 1% टीडीएस) काटती है और बाकी राशि खोजकर्ता को दी जाती है।