Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Noor Mohammad pretended to be Golu, raped and pressured her to convert
गोलू बनकर बात करता रहा नूर मोहम्मद, रेप कर धर्म बदलने का बनाया दबाव

गोलू बनकर बात करता रहा नूर मोहम्मद, रेप कर धर्म बदलने का बनाया दबाव

संक्षेप: पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना नाम गोलू बताकर युवती से बातचीत शुरू की थी और बाद में उसे बहला-फुसलाकर धार ले गया, जहां उसने युवती से बलात्कार कर धर्म बदलने का दबाव डाला।

Wed, 1 Oct 2025 08:59 PMRatan Gupta वार्ता, धार
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश में धार जिले की सरदारपुर तहसील के अमझेरा क्षेत्र में लापता हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में गांव के ही युवक नूर मोहम्मद पिता शहजाद खान को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना नाम गोलू बताकर युवती से बातचीत शुरू की थी और बाद में उसे बहला-फुसलाकर धार ले गया, जहां उसने युवती से बलात्कार कर धर्म बदलने का दबाव डाला।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अमझेरा थाने में 30 सितंबर को युवती के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित एक रेस्टोरेंट के पास से दस्तयाब किया। पीड़िता ने बयान में बताया कि आरोपी पहले खुद को गोलू बताता था और शादी का झांसा देता था। 29 सितंबर की शाम वह मोटरसाइकिल से उसे लेकर धार पहुंचा और खेत में दो बार बलात्कार किया।

पीड़ित युवती ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार परएक्शन लिया। वही एएसपी पारुल बेलापुरकर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।