Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़no one has come to meet with haji shahjad ali after his arresting

जिस शहजाद अली की आवाज पर उमड़ गई थी भीड़, पड़ गया अकेला; गिरफ्तारी के बाद नहीं आया कोई 'हमदर्द'

मध्य प्रदेश के छतरपुर थाने पर पत्थरबाजी कराने का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से तीन दिन की रिमांड मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरWed, 28 Aug 2024 09:07 AM
share Share

मध्य प्रदेश के छतरपुर थाने पर पत्थरबाजी कराने का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से तीन दिन की रिमांड मांग की और कोर्ट ने उसे स्वीकार कर लिया। 

हाजी शहजाद अली की गिरफ्तारी के मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि गिरफ्तार होने के 24 घंटे बाद भी उससे मिलने उसके परिवार रिश्तेदार या उसके जान पहचान का एक भी व्यक्ति ना तो कोतवाली पहुंचा और ना ही हॉस्पिटल आया। जिस हाजी शहजाद अली के कहने पर सैकड़ों की संख्या में लोग थाने में इकट्ठे हुए थे और उसके इशारे पर थाने में पत्थरबाजी की, उसी हाजी शहजाद अली को देखने के लिए एक आदमी तक नहीं आया।

हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार करने से पहले छतरपुर जिले के कई इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। क्यूआरएफ के जवानों की एक टुकड़ी भी छतरपुर एसपी ऑफिस में तैनात थी। कुल मिलाकर पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर थी कि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो।

पुलिस को इस बात का अंदाजा था कि कहीं ऐसा ना हो की हाजी शहजाद अली की गिरफ्तारी का लोग विरोध करने लगे और एक बार फिर माहौल न बिगड़ जाए। इसलिए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर रखे थे।

हाजी शहजाद अली अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने कोर्ट से 3 दिन की डिमांड मांग ली है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इस बात की उम्मीद है कि शहजाद अली से पूछताछ के बाद थाने में हुए पत्थर बाजी कांड के कई अहम सुराग और खुला से हो सकते हैं। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इस पूरे मामले में हाजी हजार अली की मदद किसने की और वह कहां-कहां ठहरा और किसने उसे पनाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें