Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP woman accused of black magic during Kanya Pujan Threatened girls kept Liquor bottle

कन्या भोज के लिए गई बच्चियों को डराया, दारू की बोतल भी रखी; MP की महिला पर तंत्र-मंत्र का आरोप

संक्षेप: मध्य्प्रदेश के जबलपुर में नवरात्रि पर कन्या भोज के लिए गई बच्चियों से तंत्रमंत्र करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप बच्चियों के परिजनों और रहवासियों ने मोहल्ले की एक महिला पर लगाया है।

Wed, 1 Oct 2025 04:15 PMAditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुर
share Share
Follow Us on
कन्या भोज के लिए गई बच्चियों को डराया, दारू की बोतल भी रखी; MP की महिला पर तंत्र-मंत्र का आरोप

मध्य्प्रदेश के जबलपुर में नवरात्रि पर कन्या भोज के लिए गई बच्चियों से तंत्रमंत्र करने के गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप बच्चियों के परिजनों और रहवासियों ने मोहल्ले की एक महिला पर लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने घर के अंदर काली मां की प्रतिमा एक सर्कल बनाकर रखी थी। उसके अंदर मिर्ची, नींबू, सिंदूर, बक्का और एक पुतला जैसी चीजें रखी हुई थीं। इसके अलावा हवन कुंड के पास शराब की बोतल रखी है। इस दौरान बच्चियां डर कर भागने लगीं, बच्चियों के भागने का एक सीसीटीवी भी आया सामने आया है। परिवार जन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला को थाने बुलाया है। मामले को लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है।

जबलपुर जिले के रांची थाना क्षेत्र की रहने वाली भारती गुप्ता ने नवरात्रि की अष्ठमी पर बच्चियों को कन्या भोज के लिए बुलाया था। लेकिन अचानक सभी बच्चे डर कर भाग कर अपने-अपने घर पहुंच गए। इस दौरान बच्चों ने महिला के बारे में अपने परिवारवालों को जो बताया, वह होश उड़ाने वाला था। जानकारी के मुताबिक भोजन के दौरान बच्चियों को खाना परोसा गया। उसके बाद किचन से एक जग में पानी में कुछ मिलाया गया था। यह देखकर बच्चियों को शक हुआ और उन्होंने पानी नहीं पिया। इसके बाद महिला ने बच्चियों के सिर पर तेल लगाया और कलावा हाथों में बांधा। बच्चियों को जब अनहोनी की आशंका हुई तो वे वहां से भाग निकलीं। बच्चियों की मां ने पुलिस से शिकायत की है।

मामले में स्थानीय रहवासी महिला नेहा चौधरी समेत अन्य महिलाओं ने रांची थाना क्षेत्र में शिकायत की है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बच्चियां मोहल्ले में भारती गुप्ता के यंहा कन्या भोज के लिए गई थीं। भारती गुप्ता ने उन्हें घर बुलाया और अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया। कमरे में नींबू और पुतले से बना सर्कल था, काली माता की मूर्ति और परसा भी रखा गया था। पहले बच्चियों को खाना परोसा गया। एक बच्ची के बाल खींचे गए और डर का माहौल बना दिया गया। कमरे में हवन के साथ-साथ दारू की बोतल और एक डॉल भी रखी गई थी। इन सारी गतिविधियों से बच्चियां बुरी तरह से डर गईं और चीखने-चिल्लाने लगीं। डर के मारे मौका पाकर सभी बच्चियां महिला के घर से जान बचाकर भागीं। बच्चों और परिजनों को आशंका हुई कि तांत्रिक क्रिया की जा रही है।

कन्या भोज को गई एक एक बच्ची ने बताया कि एक आंटी ने हमें छत से कन्या भोज के लिए बुलाया और हाथ में धागा बांधा। बालों में तेल भी लगाया। वहां नींबू-मिर्च रखी थीं। नींबू का सर्कल बनाया था, वहां दारू भी थी। आंटी बोलीं- एक-एक करके सब इधर आओ। उन्होंने पानी में कुछ मिलाया था, इसलिए हमने नहीं पिया। जब हम जाने लगे तो अंकल ने दरवाजा बंद कर दिया और ताली बजाने लगे। हम दौड़कर छत पर चले गए।

रांझी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने पर रांझी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी महिला भारती गुप्ता को थाने लाया गया। बच्चियों और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और जादू-टोना और तांत्रिक क्रिया के आरोपों की जांच की जा रही है। महिला से भी पूछताछ की जा रही है, साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं इसमें रैकेट या कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं है।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

Aditi Sharma

लेखक के बारे में

Aditi Sharma
अदिति शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। डिजिटल मीडिया में 8 साल का अनुभव है। साल 2016 में प्रोडक्शन हाउस से करियर की शुरुआत करने के बाद इन्होंने फर्स्टपोस्ट हिन्दी, न्यूज नेशन और टीवी9 जैसे संस्थानों में सेवा दी और वर्ष 2023 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ीं। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वृंदावन की रहने वाली अदिति ने इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। इससे पहले यह बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। इन्हें भारतीय राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में खास दिलचस्पी है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|